एकबार फिर दिल्ली में लगा पटाखों पर बैन, अगर बेचें तो लगेगा इतने का जुर्माना

देश में कुछ दिनो बाद दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा। दिवाली का त्यौहार लाईटों और पटाखों के शोर का त्यौहार है। लेकिन प्रदूषण के चलते काफी सालों से दिल्ली में पटाखों का जलाना बैन है।

क्योंकि दिवाली का त्यौहार सर्दियों की शुरुआत में आता है और ऐसे में दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। और दिल्ली की हवा दूषित हो जाती है,जिस वजह से कभी कभी सास लेने में भी दिक्कत होती है।

वहीं इन दिनों मे ही दिल्ली से सटे पंजाब और हरियाणा मे किसान भी पराली जालान शुरू कर देते है। जिससे दिल्ली की हवा और दूषित हो जाती है। ऐसे में एक बार फिर से वायु गुणवत्ता प्रशासन आयोग ने जानकारी दी है कि दिल्ली मे हवा के हालत बिगड़ रहें है।

बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने सर्दियों में कई डिजाइन तैयार किए हैं।इस डिजाइन मे सीएम अरविंद केजरीवाल ने हर साल की तरह इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है। पटाखों पर बैन दिवाली से लेकर क्रिसमिस डे और अगले साल न्यू ईयर तक रहेगा। इसी बीच अगर कोई पटाखे बेचता हुआ मिला तो उस पर जुर्माना लगेगा।

वहीं एक साथ तीन दिन निर्धारित करने के लिए जीआरएपी का भी पालन किया जाएगा।इसके साथ ही आसपास के राज्यों से आने वाले वाहनों में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बाहर से आने वाले ज्यादातर वाहन सीएनजी वाहन हों।पेट्रोल डीजल बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के नहीं दिया जाएगा।