अक्टूबर के महीने की शुरूआत से ही देश के लगभग हर राज्य में बारिश हो रही है। जिसमें दिल्ली एनसीआर भी शामिल है। अक्टूबर आधा खत्म होने को है लेकिन बारिश है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। बारिश की वजह से सड़कों और घर तक घुटनों तक पानी भर आया था।
वहीं बीते दिन भारत के आधे से ज्यादा राज्यों में बारिश के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी भी जारी की गई थी।अगर मौसम विभाग की मानें तो, बारिश का यह सिलसिला अभी दो-तीन दिनों तक जारी रहेगा। लेकिन बारिश में इसी बीच बीते दिन यानि की कल दिल्ली एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। जिस वजह से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और भागों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होने के आसार हैं। इसी के साथ 15 अक्टूबर के बाद से बारिशों का दौर थम सकता है।
बारिश की वजह से दिल्ली में मौसम सुहावना हो गया है, और 15 अक्टूबर से पहले ही दिल्ली में ठंड का एहसास भी होने लगा है। लेकिन जहां एक तरफ मौसम सुहावना हुआ है,वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बिगड़ता दिखाई दे रहा है।
वहीं दिल्ली में हवा की गुणवत्ता यानि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)संतोषजनक श्रेणी से एक बार फिर मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है।
कितना होना चाहिए एक्यूआई
शून्य से 50 के बीच तक का एक्यूआई अच्छा,
51 और 100 के बीच तक का एक्यूआई संतोषजनक,
101 और 200 के बीच तक का एक्यूआई मध्यम,
201 और 300 के बीच तक का एक्यूआई ‘खराब’,
301 और 400 के बीच तक का एक्यूआई ‘बहुत खराब’
401 और 500 के बीच तक का एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है