आखिर क्या रिश्ता है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का दिल्ली से, जाने यहां

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को आज देश में ही नही बल्कि विश्व में भी सब जानते हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वे कई दशकों से लोगो के दिल पर अपने अभिनय के दम पर राज करते आ रहे हैं।

आपको बता दें कि बीते दिन यानि की 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्म दिन था। उन्होंने बीते मंगलवार को अपना 80वां जन्मदिन मनाया था। वैसे तो आप सभी इनकी जिंदगी से जुड़े कोई ना कोई बात तो ज़रूर ही जानते होगें, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बात के बारे में बताएंगे जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा।

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का दिलवालो की दिल्ली से बहुत ही पुराना रिश्ता है। दरअसल बहुत कम ही लोग जानते हैं कि, उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी की है।इसी बीच उनका मुंबई से दिल्ली आना जाना भी लगा रहा, क्योंकि उनका दिल्ली में एक घर था ‘सोपान’।

आपकों बता दें कि अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने दिल्ली के गुलमोहर पार्क में 418.05 वर्ग मीटर में अपना आशियाना बनाया था, जिसका नाम उन्होंने ‘सोपान’ रखा था। यहां पर काफी दिनों तक अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन रहे थे।उनके पिता पेशे से एक साहित्यकार कवि थे।जिस वजह से उनके इस घर सोपान में वर्षों तक साहित्यकारों की महफिल जमती रही।

70 के दशक के शुरुआती दौर में हर सप्ताह अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन, धर्मवीर भारती, कन्हैया लाल नंदन, कमलेश्वर, अक्षय कुमार जैन, विजेन्द्र स्नातक जैसे दिग्गज साहित्यकारों के बीच कवितापाठ होता था। कुछ ही महीनों में सोपान दिल्ली की साहित्य बिरादरी में मशहूर हो गया। यहां पर साहित्यिक बिरादरी के लोगों की जमकर आवभगत की जाती थी।

हालाकि पिछले साल दिसंबर में अमिताभ बच्चन ने अपने एक जानकार को 23 करोड़ रुपये में अपने माता-पिता का ‘सोपान’ बेच दिया।

यहां जाने सोपान से जुड़ी कुछ खास बातें

सोपान का निर्माण 70 के दशक में हुआ था

दिसंबर, 2021 में सोपान को बेच दिया गया बिका

7 दिसंबर 2021 को सोपान की रजिस्ट्री हुई थी

रजिस्ट्री के लिए 62 लाख रुपये अदा किए गए थे

सोपान को अवनी बदर ने खरीदा है , जो अमिताभ बच्चन को पिछले 35 सालों से अधिक समय से जानते थे।