देश में लोगो को प्रदूषण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं,जिसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्हीं कदमों में से एक है इलेक्ट्रिक वाहन का चलन। जिसमें जनता पैट्रोल डीज़ल के वाहन छोड़ के इलेक्ट्रिक वाहन अपना रही है।
इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने से जनता को दो फायदे हुए हैं ,पहला उनका पेट्रोल-डीजल का खर्च कम हुआ है और दूसरा उन्हें काफी हद तक प्रदूषण से भी राहत मिली है।
लेकिन देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पैट्रोल डीज़ल के वाहनों से ज्यादा है। कीमत ज्यादा होने की वजह से फिलहाल ज्यादा लोग इन इलेक्ट्रिक वाहनों का फायदा नहीं उठ पा रहे हैं।
वहीं लोगो को इसी दिक्कत से निजात दिलाने के लिए एसोसिएशन के पादरी नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान किया है।इस ऐलान के तहत पेट्रोलियम डीजल वाहनों की तरह ही इलेक्ट्रिक वाहन भी कम कीमतों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसके बाद में आम व्यक्ति भी इलेक्ट्रिक वाहनों का फायदा उठा सकेगा।
इसी के साथ ही नितिन गडकरी ने कहा कि अब से पराली खाने के बजाय इसके बिल्डअप से एथेनॉल बनाने का काम किया जा रहा है।जिससे जल्द ही पेट्रोलियम और डीजल की कीमतों में गिरावट आएगी। इस तरह से वर्तमान में हरित ईंधन को भी आगे बढ़ाने का काम पूरा किया जा रहा है।