अगर आप कपड़ो की खरीदारी के लिए दिल्ली की गांधी नगर के कपड़ा मार्केट में जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है।
आपकों बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली की फेमस गांधी नगर के कपड़ा मार्केट में भीषण आग लगी थी। हालाकि कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि गांधी नगर उत्तर दिल्ली में स्थित हैं।
इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां और करीब 150 अग्निशमन कर्मी मे मेहनत की।फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग एक संकरी गली के अंदर लगी थी, जिसकी वजह से गाड़ियों को अंदर पहुंचने में दिक्कत हो रही थीं और इसी वजह से वहां पर आग बुझाने में समस्या हो रही थीं। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें शाम 5:40 बजे इस आग की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अग्निशमन की 35 गाड़ियों को वहां भेजा।
जानकारी के लिए बता दें कि यह आग गांधी नगर के नेहरू गली में स्थित जय अंबे नाम की दुकान में लगी थी। यह दुकान जिस गली में हैं वह बेहद संकरी गली है।इसी के साथ वहां आस-पास कोई पानी का स्रोत भी उपलब्ध नहीं है, जिस वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही थी।
बताया जाता है कि राजधानी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में स्थित कपड़ा मंडी एशिया की सबसे बड़ी क्लॉथ मार्किट है। यहां बहुत बड़े इलाके में आसपास कपड़ों की ही दुकानें हैं।
जानकारी के मुताबिक फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।हालांकि अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही वह सही कारण बता पाएंगे।