आए दिन अजीबो गरीब फोन कॉल के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार जो फोन कॉल का मामला सामने आया है उसने दिल्ली की पुलिस की नींद उड़ा दी है।
दरअसल अभी कुछ पहले दिल्ली पुलिस के पास एक कॉल आया था, जिसमे फोन करने वाले ने पुलिस को धमकी देते हुए बोला की “हेलो, लाल किले में बम फटेगा” जिसके बाद से दिल्ली पुलिस और लालकिले पर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के पसीने छूट गए।
इसके बाद पुलिस ने ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए कई घंटे तक पुलिस ने बम एंड डॉग स्क्वॉड की मदद से चप्पे चप्पे को चेक किया।लगभग 5 घंटे तक सुरक्षा एजेंसियां बम खोजने की कसरत करती रहीं। लेकिन जब उन्हें कुछ नहीं मिला, तो उन्होंने राहत की सांस ली।
लेकिन, इसी बीच दो टीमें कॉलर को भी खोजने में जुटी रहीं। बता दें कि अभी हाल ही में उसे पकड़ लिया गया। तहकीकात करने पर पता चला कि वह व्यक्ति दिमागी तौर पर परेशान है।
पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात को 11:45 बजे एक शख्स ने कॉल करके बताया कि लाल किले में बम फटेगा। उसके बाद उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस उसे बार बार कॉल करती रही। एक दो बार तो उसने अपना मोबाइल ऑन किया, लेकिन फिर बंद कर दिया।
लोकेशन ट्रेस करने पर उस व्यक्ति की लोकेशन झील खुरेजी आ रहीं थीं,लेकिन फोन बंद होने पर सटीक लोकेशन कन्फर्म नहीं हो पा रही थी। पर हमने ज्यादा देर ना लगाते हो बीडीएस (बॉम एंड डॉग स्क्वॉड) से चेक करना शुरू किया। इसके साथ ही दमकल विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया।
बता दें कि पुलिस ने आधी रात को करीब 3 बजे कॉलर को पकड़ लिया। जिसकी पहचान अमित के रूप में हुई, जो कि गीता कॉलोनी की झुग्गी में रहता है। पकड़े जाने पर वह बहकी बहकी बातें कर रहा था। पूछताछ के बाद उसे मेडिकल के लिए भेजा गया। जहां पता चला कि वह दिमागी तौर पर थोड़ा बीमार है।