दिल्ली की रामलीला के इस रावण को देख बोले लोग, आदिपुरुष में सैफ की जगह होना था इनको

बाहुबली फिल्म के सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज ही चुका है। जिसमें प्रभास भगवान राम, सैफ अली खान रावण, कृति सेनन सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में हैं।फिल्म में रावण के किरदार और वीएफएक्स को लेकर काफ़ी आलोचना की जा रही है। बता दें कि फिल्म में रावण का किरदार सैफ अली खान निभा रहें हैं।

इसी वजह से बहुत से लोगों ने फिल्म में उनके लुक और किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं । इसी बीच दिल्ली की रामलीला के एक रावण का लुक सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसे देख कर बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स दिल्ली की रामलीला के रावण को फिल्म ‘आदिपुरुष’ से रावण से बेहतर बता रहे है।

वहीं सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल्ली की रामलीला का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें रामलीला का रावण नजर आ रहा है। जिसमें उसका दस सिर वाला लुक दिखाई दे रहे हैं।

अगर वीडियो में रावण के लुक की बात करें तो वह काफी डरावना लग रहा है। सोशल मीडिया पर दिल्ली की रामलीला के इस रावण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।कई सोशल मीडिया यूजर रामलीला के इस रावण की तुलना फिल्म ‘आदिपुरुष’ के रावण से कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/explore/tags/ramleela/?utm_source=ig_embed

वहीं सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा है कि, ‘ये रावण लेना था सैफ की जगह।’ दूसरे यूजर लिखता है कि ‘आदिपुरुष में इसको कास्ट करना चाहिए था।’ वहीं अन्य ने लिखा कि, ‘ये आदिपुरुष के रावण से काफी बेहतर है।’ इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का टीजर देखने के बाद बहुत से लोगों ने फिल्म की तुलना वीडियो गेम से भी की है। बताया जा रहा हैं कि फिल्म में बेहद खराब वीएफएक्स यूज किए गए हैं।