दिल्ली के इस अस्पताल में फ्री होगा कैंसर का ईलाज, मंगाई गई इतने करोड़ की मशीन

देश ने जहां तरक्की की है, वहीं तरक्की के साथ बहुत सी बीमारियां भी पैदा हुई है।आज देश में कैंसर की बीमारी आम हो गई है,हर 10 व्यक्ति में से पांच व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है। देश में कैंसर का इलाज बहुत ही महंगा है।

लेकिन सरकार ने इस बीमारी से लड़ने के लिए एक पहल शुरू की है। जिसके तहत अब दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में कैंसर का ईलाज फ्री में किया जाएगा। इस अस्पताल में 25 करोड़ की लागत की रेडिएशन मशीन मंगाई गई है।

यह मशीन अब तक के कैंसर के इलाज की सबसे आधुनिक मशीनों में से एक हैं। ये हाई इंड एनर्जी वाली लीनियर एक्सीलेटर कैंसर मशीन कई तरीकों में बाकी रेडिएशन मशीनों से बेहतर है। महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें हाई डोज दिया जाता है, लेकिन बहुत कम समय के लिए। यानि कि हाई डोज की वजह से कम समय में इलाज पूरा हो जाता है।

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार की दी हुई जानकारी के अनुसार नवंबर में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।इसी के साथ अस्पताल के कैंसर स्पेशलिस्ट ने कहा कि एलएनजेपी में जो मशीन लगाई गई है, वह हाई इंड एनर्जी है, जिसमें 5 एनर्जी इलेक्ट्रॉन की है और 2 एनर्जी प्रोटॉन की है।

इसके साथ ही इसमें प्लेटिनिंग फिल्टर फ्री बीम है।जिससे हाई डोज रेट से रेडिएशन कम समय मे की जा सकती हैं। जिससे कम समय के लिए हाई डोज देने से भी इलाज पूरा हो जाता है। डॉक्टर के मुताबिक़ एम्स में यह मशीन है, लेकिन एलएनजेपी की मशीन उससे भी आधुनिक है।

एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि मशीन इंस्टॉल कर दी गई है, लेकिन अभी शुरू नहीं की गई है। फिलहाल रेगुलेटरी अथॉरिटी को पत्र लिख दिया गया है, वहां से अनुमति मिलने के बाद ही इसे शुरू किया जाएगा। उन्हें पूरी उम्मीद है कि नवंबर तक इसकी शुरुआत हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस एडवांस हाई एंड एनर्जी से कैंसर का इलाज उन मरीजों का किया जाता है, जिन्हें फोसर रेडिएशन की जरूरत होती है। यह कम समय में बेहतर इलाज करती है।

वही डॉक्टर ने बताया कि अगर इस आधुनिक मशीन से प्राइवेट सेंटर में इलाज कराया जाए, तो 5 से 7 लाख रुपये खर्च आता है। जबकि लोअर एनर्जी वाली मशीन से इलाज का खर्च ढाई से तीन लाख रुपये है। लेकिन एलएनजेपी में यह इलाज पूरी तरह से फ्री किया जाएगा।

अस्पताल में औसतन हर साल ढाई हजार से ज्यादा कैंसर के मरीज आते हैं। यहां का कैंसर का डिपार्टमेंट एम्स से भी पुराना है। इसके अलावा पीजी की पढ़ाई भी सबसे पहले यहां पर शुरू हुई थी।