दिल्ली में होने वाली राम लीला में बहुत से कलाकार अभिनय करते हैं, इन मे से कुछ बहुत ही फेमस होते हैं, तो कुछ को कोई नहीं जानता। वहीं इन लीलाओं में काम करने वाले कई कलाकार फिल्मों में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। तो कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो रियल लाइफ में कुछ और करते हैं,लेकिन ऐक्टिंग का पैशन ऐसा है कि सारे काम छोड़कर 10 दिन के लिए ऐक्टिंग करने आते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि लवकुश रामलीला में कई कलाकार बॉलिवुड से भी काम करने आते हैं। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो ऐक्टिंग की दुनिया में अपनी राहें बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ही एक है इस लीला में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले अनंत तिवारी, जो कंगना रनौत की इमरजेंसी में पीएमओ के अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं।
इससे पहले वह थिएटर ग्रुप के साथ भी जुड़े रह चुके हैं। उनसे बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि, ‘ऐक्टिंग ही मेरा काम है। मैं कुछ म्यूजिक विडियोज और ऐड शूट में भी काम कर चुका हूं। इसके अलावा मुझे ऐक्टिंग का और भी काम मिलता रहता है।’
इसी के साथ ही राहुल तेवतिया भी रामलीला में कई अलग-अलग रोल करते हैं। उन्होंने भी फिल्मों में काम किया हुआ है। उन से बातचीत करने पर वे बताते हैं कि, ‘मैंने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा में काम किया है जिसकी शूटिंग अभी इंडिया गेट पर हुई थी। जिसमे मैंने कैप्टन की भूमिका निभाई है। इसके साथ ही मैंने अभिषेक बच्चन के साथ द बिग बुल में भी काम किया है।
ऐसे ही एक अन्य कलाकार है कन्हैया जोशी, वो भी ऐक्टिंग करते हैं। उनसे बात करने पर वह बताते हैं कि ‘मैं फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करता हूं।’इनके अलावा भी बहुत से कलाकार लीला में काम करते हैं।