अबकी बार दिल्ली के दशहरे को देखने के लिए पब्लिक बेताब,अब तक बंटे इतने पास

आज के दिन पूरे देश में दशहरा का त्यौहार मनाया जाएगा, जिसके लिए काफी दिन पहले से ही देश में रामलीला का आयोजन हो रहा था। क्योंकि दशहरा का त्यौहार रामलीला के बाद मनाया जाता है।

दशहरा में लंकापति रावण का वध किया जाता है, जो कि श्री राम के हाथों होता है। लेकिन अबकी बार का यह रावण वध भी ख़ास होने वाला है, क्योंकि आज के दशहरा मे रावण का वध बाहुबली के सुपरस्टार प्रभाष करेंगे। ये वध लालकिला मैदान में हो रही लवकुश रामलीला में होगा।

आज के रावण दहन को देखने के लिए लोगों के मन में बहुत उत्साह है, इस उत्साह के चलते ही अबकी बार आयोजकों ने करीब 5 लाख पास भी बांट दिए हैं। लेकिन इसकेे बाबजूद भी टिकट और पास की डिमांड की जा रही है। इसी डिमांड के चलते आयोजकों ने 2 लाख पास और छपवाए है।

सूत्रों की मानें तो प्रभास रावण के पुतले का उसी धनुष से वध करेंगे,जिस धनुष से उन्होंने बाहुबली फिल्म में तीर चलाए थे।

वहीं आज के रावण दहन मे कुछ पुलिस अफसर और ब्यूरोक्रेट आने की सोच रहे हैं। इनके अलावा कई देशों के राजदूत भी यहां आ सकते है। आयोजकों के मुताबिक़ इस बार 15 देशों के राजदूत दशहरा में आ सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज यहां भीड़ कंट्रोल करने के लिए आयोजकों ने अपने स्तर पर करीब 800 वॉलंटियर तैयार किए हैं। इसके साथ ही पुलिस सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

इसके साथ ही अभी यह कहना मुश्किल है कि आज के रावण दहन के लिए प्रभाष फिल्मी गेटअप में रहेंगे या सिंपल में ये तो आज के रावण दहन मे ही पता चलेगा।