अगर आप एक ही स्थान पर कई देशों और अलग-अलग भारतीय राज्यों के लजीज खाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो दिल्ली में होने वाले जी20 फूड फेस्टिवल में जरूर पधारे। भारत इस वर्ष जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में नगर परिषद (NDMC) की ओर से इंटरनेशनल फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस फूड फेस्टिवल में आपको कुछ बहुत खास मिलेगा। चलिए जानते हैं क्या?
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक जी20 फूड फेस्टिवल में 29 देशों को अपने फूड स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया था। हालांकि जी20 फूड फेस्टिवल में आपको चीन, जापान, मैक्सिको और तुर्की के खाने का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। नि:शुल्क प्रवेश के साथ, इस उत्सव में अवश्य भाग लें।
4 देशों के खाने का लुत्फ उठा सकेंगे
आपको बता दे, दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल (NDMC) ने G20 फूड फेस्टिवल के लिए हर देश के दूतावास को फेस्टिवल में अलग-अलग देशों के स्टॉल लगाने का प्रस्ताव भेजा था। इसके साथ ही कई रेस्टोरेंट से सीधे बात की और भाग लेने को कहा। दिल्ली फूड फेस्टिवल में आपको मेक्सिकन फूड का स्टॉल दिखेगा। जिसमें वहां की संस्कृति साफ नजर आएगी। आप यहां टैकोस, वेजिटेबल एंड चीज वील्स, सिनेमन एंड चिली स्पाइस्ड ग्रिल्ड चिकन, रिफाइंड बीन्स समेत कई स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।
भारत के विभिन्न राज्यों के स्वाद का आनंद लें
विदेशों के अलावा भारत के कई राज्यों की खाने की चीजों को चखने और जानने का मौका मिलता है। चाहे वह कर्नाटक का स्वादिष्ट पान हो, ठंडी छाछ हो या केरल के विभिन्न प्रकार के प्रामाणिक नॉन-वेज व्यंजन। राजस्थान के दाल बाटी चूरमा से लेकर बिहार के श्री लिट्टीवाला के लिट्टीचोखा तक आपको इसका स्वाद चखने को मिल जाएगा। इसके अलावा आप सरवन भवन में साउथ इंडियन खाना, पिंड ब्लू ची में पंजाबी खाना भी ट्राई कर सकते हैं। साथ ही आप कश्मीर से शुद्ध केसर भी खरीद सकते हैं।