राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी (Friends Colony) स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है। इस क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। सूत्रों से पता लग रहा है कि पूर्वी दिल्ली (East Delhi) फ्रेंड्स कॉलोनी में चल रही एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में भागादौड़ी मच गई। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
पंजाब नेशनल बैंक आग लगने की मिली थी जानकारी
बता दें कि फ्रेंड्स कॉलोनी में आग लगने की घटना से पहले न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) ने करोल बाग स्थित पीएनबी बैंक में आग लगने की जानकारी दी है। न्यूज एजेंसी के अनुसार, पीएनबी बैंक (Punjab National Bank) में आग लगने की घटना शनिवार सुबह करीब 5 बजे सामने आई, इसके बाद दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बैंक के अंदर आग कैसे लगी? इसकी जानकारी जुटाई जा रही हैं।
झुग्गियों में लगी आग
आपको बताते चले कि गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झुग्गियों में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग (fire department) की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और सुबह करीब पांच बजे आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुमंडल अधिकारी बत्ती लाल मीणा ने कहा,
“ट्रांसपोर्ट नगर की करीब 100 झुग्गियों में आग लगने की सूचना रात करीब 1.30 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है। इसे बाद में बुझा दिया गया।”