हर माता-पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चों को सफल होते देखे। अपने बच्चों को सफलता की सीढ़ियां चढ़ते देख हर माता-पिता का सीना गर्व से फूल जाता है। ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक बेटी सब इंस्पेक्टर बनकर अपने मां-बाप को सरप्राइज देने पहुंचती है। इस पूरी कहानी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्या है ये पूरा मामला आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
बता दें, इस वायरल वीडियो में बेटी को पुलिस की वर्दी में देखने के बाद उसके माता-पिता भी देखे जा सकते हैं। जिनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। अपनी बच्ची को वर्दी में देखकर माता-पिता ने तुरंत उसे गले से लगा लिया। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक परिवार के बेहद भावुक पलों को दिखाया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे पिता ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। यूजर्स भी इन दिनों इस कहानी को खूब पसंद कर रहे हैं।
वर्दी में लड़की कौन है?
इस वीडियो को मोनिका पूनिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। जिसकी डिटेल्स में वह लिखती हैं कि मैं इसमें अपने परिवार का रिएक्शन आपके साथ शेयर कर रही हूं। यह मेरे माता-पिता के लिए मेरा पहला उपहार है। मैं खुद दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी में हूं। खास बात ये है कि इस वीडियो को अब तक करीब ढाई लाख व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो के टाइटल में वह लिखती हैं- ‘मेरा पहला गिफ्ट।’
रिएक्शन देखकर आप भावुक हो जाएंगे
बता दे, वीडियो शेयर करने वाली मोनिका दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत हैं। वीडियो में पहली बार उन्हें वर्दी में देखने के बाद उनके माता-पिता की प्रतिक्रिया को दिखाया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जहां यूजर्स मोनिका के माता-पिता के रिएक्शन को पसंद कर रहे हैं। यह देखना मजेदार होने के साथ-साथ भावनात्मक भी है कि माता-पिता उसे पहली बार देखने पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। वीडियो में उनकी मां उन्हें गले लगाती हैं और जब मालती काम से घर आ रही होती हैं तो उनके पिता उन्हें देखकर चौंक जाते हैं।