राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक नामी और मशहूर गिरामी प्राइवेट स्कूल की मान्यता दिल्ली सरकार मान्यता रद्द कर दी है। दिल्ली सरकार ने यह कारवाई फीस बढ़ोतरी से संबंधित एक मामले पर सख्त रवैया आजमाते हुए यह कार्रवाई की और दिल्ली के लोधी इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित बैनियन ट्री स्कूल (Banyan tree school) की मान्यता रद्द कर दी है। दिल्ली सरकार के शिक्षा कार्यालय ने बताया कि स्कूल को कई बार नोटिस भेजा गया था, परंतु स्कूल की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसके चलते स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है।
इन आधारों पर की गई मान्यता रद्द
बता दें, दिल्ली सरकार ने साल 2020-21 के शैक्षणिक सत्र में कोविड लॉकडाउन का हवाला देते हुए दिल्ली के स्कूलों से फीस वृद्धि संबंधी जरूरी निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा था, लेकिन स्कूल की ओर से सरकार के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई गईं, जिसके चलते स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग (directorate of education) ने स्कूलों को निर्देश दिया था कि वे बच्चे के माता-पिता से ट्यूशन फीस के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क न लें। दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों से कहा था कि जो स्कूल डीडीए की जमीनों पर बने हैं। उन्हें शिक्षा विभाग की इजाजत के बिना फीस बढ़ाने की मंजूरी नहीं हैं।
स्टूडेंट्स को मिली बड़ी राहत
शिक्षा विभाग के निदेशक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट को शैक्षणिक सत्र 2022-23 को शुरू करने की अनुमति दी गई है। यह सत्र खत्म होने के बाद स्कूल के बच्चों और स्टाफ को रामकृष्ण एंड सन्स चैरिटेबल ट्रस्ट (Ramkrishan & Sons Charitable Trust) की ओर से संचालित स्कूल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। मतलब बैनियन ट्री स्कूल में पढ़ रहे स्टूडेंट्स सेशन 2023-24 से इस चैरिटेबल ट्रस्ट के स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे।