देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर हैं। अगले 20 दिनों तक धौलाकुआं से जनकपुरी, मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र, लाजवंती गार्डन और पश्चिमी दिल्ली आने-जाने में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दे, पीडब्ल्यूडी ने आज से दिल्ली कैंट के पास स्थित जनक फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। जिसके कारण धौलाकुआं से पश्चिमी दिल्ली जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है और रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक इस फ्लाईओवर को बंद कर दिया, जिससे वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रिज रोड बना रूट लोगों के लिए
बता दे, बहुत से लोग अब मध्य और नई दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी, तिलक नगर और डाबरी जैसे इलाकों में जाने के लिए टोडापुर, नारायण और मायापुरी के रास्ते रिज रोड ले रहे हैं। इसके चलते अब रिज रोड, प्रो. आजकल पीक आवर्स में रामनाथ विज मार्ग और देवप्रकाश शास्त्री मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने लगा है। एक तरफ रिज रोड और रामनाथ विज मार्ग के टी-पॉइंट पर लोग जाम में फंसे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ न्यू राजेंद्र नगर और पूसा रोड के टी-पॉइंट के पास जाम की स्थिति बनी हुई है।
रिंग रोड पर लग रहा भीषण जाम
आपको बताते चले, यहाँ से फिर से मायापुरी के लिए एक पूरी तरह से स्पष्ट मार्ग उपलब्ध है। इस कारण अब लोगों को पश्चिमी दिल्ली आने-जाने के लिए यह रास्ता ज्यादा सुविधाजनक लग रहा है। इससे लोगों को सरदार पटेल मार्ग और करियप्पा रोड के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। पंखा रोड और करियप्पा मार्ग के जाम से बचने के लिए रिंग रोड से जाने वाले लोगों को रिंग रोड पर भी भारी जाम का सामना करना पड़ता है। यहां धौला कुआं, दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन और नारायणा फ्लाईओवर के आसपास काफी जाम रहता है।