देश की ताजनगरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में अब ईडी (ED) के जाल में फंसते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, ED ने सीएम के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। इस मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सचिव व दानिश अधिकारी सी अरविंद के बयान के आधार पर सीएम केजरीवाल का नाम सामने आया है। अभी तक इस मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आरोप लग रहे थे। आखिर ऐसा कौन सा सबूत है जिसके आधार पर ईडी ने शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, चलिए जानते हैं।
बैठक में सत्येंद्र जैन भी तय मौजूद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी द्वारा दायर की गई चार्जशीट दानिक्स अधिकारी (जो केंद्र शासित प्रदेशों में तैनात हैं) सी अरविंद के बयान पर आधारित है। इस बयान में सी अरविंद ने कहा कि वह डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सचिव के पद पर तैनात थे। इस बीच मार्च 2021 में सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बैठक हुई। इस बैठक में उन्हें नई सिसोदिया द्वारा आबकारी नीति पर दिल्ली सरकार के मंत्रियों की मसौदा रिपोर्ट सौंपी गई। इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि नई शराब नीति को साल के अंत में लागू किया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल के खास ने दिया घटना को अंजाम
बता दे, ईडी द्वारा दायर करी गई चार्जशीट में विजय नायर का नाम भी शामिल है, जिसने पूरे घोटाले को अंजाम दिया हैं चार्जशीट के मुताबिक नायर आम आदमी पार्टी (AAP) का सामान्य कार्यकर्ता नहीं था, उसे सीएम अरविंद केजरीवाल का बेहद करीबी माना जाता हैं। पीटीआई में अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी ने “फेसटाइम (आईफोन पर एक वीडियो कॉलिंग सुविधा) के माध्यम से समीर (महेंद्रू) और अरविंद केजरीवाल के लिए एक वीडियो कॉल की व्यवस्था की, जहां अरविंद ने समीर से कहा कि सहयोगी उनका लड़का है और समीर को उस पर भरोसा करना चाहिए तथा उसके साथ आगे बढ़ना चाहिए।