राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को आने वाली गर्मी में पानी के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। पटपड़गंज क्षेत्र में आनंद लोक सोसाइटी के निकट 110 लाख लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय (यूजीआर) एवं बूस्टर पम्पिंग स्टेशन (बीपीएस) के माध्यम से पटपड़गंज, पांडव नगर, मयूर कुंज, प्रताप विहार, पटपड़गंज गांव, चिल्ला गांव, शशि गार्डन. मयूर विहार फेज-1 की आसपास की आठ कॉलोनियों व 31 सोसायटियों में अच्छे प्रेशर से साफ पानी की आपूर्ति की जाएगी।
अब तक इन इलाकों में रहने वाले लोगों को त्रिलोकपुरी यूजीआर से पानी मिलता था, जो यहां से काफी दूर है। इस वजह से अक्सर पानी कम प्रेशर से आता था या आता ही नहीं था, लेकिन अब यूजीआर आने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस यूजीआर और बूस्टर पंप का उद्घाटन किया। स्थानीय विधायक, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष मनीष सिसोदिया के अलावा विधायक त्रिलोकपुरी रोहित महरौलिया, विधायक कोंडली कुलदीप कुमार और जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
यूजीआर के आसपास रहने वाले लोगों को होगा फायदा
वहीं लोगों को बधाई देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस यूजीआर से आसपास के इलाकों में रहने वाले एक लाख लोगों को फायदा होगा, उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, आज यह 12वीं का यूजीआर तैयार किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पिछली सरकारों ने काम नहीं किया, लेकिन जिस तेजी से दिल्ली की आबादी बढ़ी, उतनी तेजी से काम नहीं हुआ।
ये है नवनिर्मित यूजीआर और बीपीएस की खासियत
- जलाशय की फीडर लाइन की लंबाई 4.1 किमी है।
- पेरिफेरल पाइपलाइन 12.90 किमी में है।
- जलापूर्ति के लिए छह पंप हैं। इनमें से 4 चलेंगी और 2 स्टैंडबाय में रहेंगी।
- यूजीआर और बीपीएस के निर्माण पर 1,053 लाख रुपये खर्च किए गए।
- फीडर व पेरिफेरल लाइन विकसित करने पर 1148 लाख खर्च किए गए।
- इस प्रोजेक्ट पर कुल 3205 लाख रुपए खर्च किए गए।
- 110 लाख लीटर नए भूमिगत जलाशय की क्षमता।