अभी 2 दिन पहले बजट 2023 आया हैं, उसके दो दिन बाद दिल्ली की जनता को बड़ा झटका लगा हैं। अमूल ने पाउच वाले दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें 2 फरवरी, 2023 की रात से लागू हो गईं। अमूल ब्रांड के उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली कंपनी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक विज्ञप्ति में कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी। कंपनी ने सभी तरह के पैकेज्ड दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। सभी का नया अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) भी जारी कर दिया गया है। नीचे दिल्ली-एनसीआर में नवीनतम अमूल पाउच दूध दरों की सूची देखें।
क्या हैं दिल्ली में अमूल के नए रेट?
दूध का प्रकार नया MRP (2 फरवरी 2023 से लागू)
अमूल ताजा 500ml ₹27
अमूल ताजा 1 लीटर ₹54
अमूल ताजा 2 लीटर ₹108
अमूल ताजा 6 लीटर ₹324
अमूल ताजा 180ml ₹10
अमूल गोल्ड 500ml ₹33
अमूल गोल्ड 1 लीटर ₹66
अमूल गोल्ड 6 लीटर ₹396
अमूल काउ मिल्क 500ml ₹28
अमूल काउ मिल्क 1 लीटर ₹56
अमूल A2 बफैलो मिल्क 500ml ₹35
अमूल A2 बफैलो मिल्क 1 लीटर ₹70
अमूल A2 बफैलो मिल्क 6 लीटर ₹420
दूध के दाम बहुत तेजी से बढ़े हैं
बता दे, दिल्ली में दो सबसे ज्यादा बिकने वाले दूध ब्रांड अमूल और मदर डेयरी हैं। दोनों कंपनियां पिछले एक साल में कई बार दूध के दाम बढ़ा चुकी हैं। एक आंकड़े से पता चलता है कि पिछले 10 महीनों में दूध की कीमत में 9 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दूध के रेट में इतनी बड़ी बढ़ोतरी इससे पहले 2013-14 में देखी गई थी।
आगे भी बढ़ेंगे दूध के दाम
दूध उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार, अमूल हर दिन किसानों से 2.7 लाख लीटर दूध खरीदता है। आने वाले ठंड के मौसम में दूध इतना महंगा हो गया है। गर्मियां आ रही हैं, उस समय दूध का उत्पादन कम हो जाता है। इससे दूध के दाम और बढ़ सकते हैं। पशुओं के चारे की कीमत भी बढ़ गई है। इसके अलावा कोविड के समय में जब दूध की बिक्री नहीं हुई तो पशुपालकों ने मवेशियों की संख्या कम कर दी। इस बीच, कई राज्यों में सूजाक (Lumpy) के कारण गायों की मौत हो गई। इससे संकट और गहरा गया। इसका सीधा असर दूध की कीमतों पर पड़ा है।