देश की ताजनगरी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। एक आरोपी जो 2 साल से रेप मामले में बंद था, उसे छुड़वाने के किए रेप पीड़िता लड़की ही सामने आ गई। इसको लेकर रेप पीड़िता हाई कोर्ट पहुंची और वहां उसकी जमानत के लिए अर्जी डाली। जिसके बाद हाई कोर्ट ने आरोपी को नियमित बेल दे दी और आरोपी को आज़ाद करने का निर्देश दिया। पीड़िता ने बताया कि यह प्यार का मामला था और लकड़ी उसकी सहमति से उसके संग गई थी। इन दोनों के बीच जो भी हुआ था उसमें लड़की की सहमित थी। आपकी बता दें, 20 वर्षीय इस युवक पर निचली अदालत पॉस्को के तहत कड़कड़डूमा कोर्ट आरोप तय कर चुकी थी और वह युवक 2021 से जेल में था।
प्रेगनेंट भी थी लड़की
बता दे, यह मामला 25 जुलाई 2020 का है, जब रेप पीड़ित युवती अपने घर से गायब हो गई थी और लड़की की मां ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना के समय लड़की की उम्र 17 वर्ष थी और आरोपी युवक की उम्र 18 साल थी। शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई और और वह झुग्गी बस्ती में मिले। वहीं लड़की को एक बच्चा भी हुआ था।
लड़की की सहमित से बने थे शारीरिक संबंध
आपको बता दे, हाई कोर्ट ने आरोपी को यह कहके रिहा किया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है, इन दोनों के बीच संबध सहमति से बने थे। कोर्ट ने कहा युवती लगातार एक बात कह रही थी कि वह अपनी मर्जी से गई थी और सब कुछ उसकी मर्जी से हुआ था। युवती ने उस युवक से शादी भी की थी। वहीं युवती ने बताया कि दोनों की मुलाकात स्कूल के दौरान हुई थी, जिस के बाद उन्हें प्यार हो गया और दोनों ने अंबाला जाकर शादी कर ली। वहीं युवक ने भी माननीय कोर्ट को बताया कि लड़की के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की गई थी। यह एक प्यार का मामला था और सबकुछ दोनों की सहमति से हुआ था। आरोपी ने नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की थी।