Delhi News: दिल्ली के लोगों के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार, बजट पर भड़के सीएम अरविंद केजरीवाल 

बीते कल यानी कि 1 फरवरी, बुधवार के दिन संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पूर्ण बजट पेश किया। जिसके बाद राजनितिक पार्टियों वा नेताओं की प्रतिक्रिया आने की लाइन लग गई। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए, इस बजट की गलतियां निकाली। वहीं इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवासियों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। सीएम केजरीवाल के अलावा अन्य नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई।

 

बजट के उपर भड़के दिल्ली के सीएम

बता दे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,

“इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं। उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी, बेरोजगारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं है। शिक्षा बजट घटाकर 2.64 % से 2.5 % करना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करना हानिकारक है।”

 

केंद्र सरकार कर रही दिल्ली वालों के साथ सौतेला बर्ताव

वहीं एक और ट्वीट करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा,

“दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव। दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया। उस में से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिये। ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है।”

 

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा,

“भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी। भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।”

 

राहुल गांधी ने क्या कहा?

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा,

” ‘मित्र काल’ बजट में है:

नौकरियां पैदा करने के लिए कोई विजन नहीं।

महंगई से निपटने की कोई योजना नहीं है।

असमानता को दूर करने का कोई इरादा नहीं।

1% सबसे अमीर 40% संपत्ति के मालिक हैं, 50% सबसे गरीब 64% जीएसटी का भुगतान करते हैं, 42% युवा बेरोजगार हैं- फिर भी, पीएम को परवाह नहीं है!

यह बजट साबित करता है कि भारत के भविष्य के निर्माण के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है।”