देश की ताजनारी का प्रसिद्ध स्थल राष्ट्रपति भवन में मौजूद अमृत उद्यान (Amrit Udyan) जो पहले मुगल गार्डन था, वह 31 जनवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने उद्यान उत्सव 2023 का भी उद्घाटन किया हैं। केंद्र सरकार (Central Government) ने शनिवार को ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया हैं। इस गार्डन को साल में एक बार जनता के लिए खोला जाता है।
26 मार्च तक खुला रहेगा अब अमृत उद्यान
बता दे, राष्ट्रपति भवन की ओर से रविवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि अमृत उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च तक आम जनता के लिए खुला रहेगा, जहां आगंतुक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक इसे देख सकते हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि यह उद्यान 28 से 31 मार्च तक विशेष वर्ग के लोगों के लिए खुला रहेगा। इसके तहत 28 मार्च को किसानों के लिए, दिव्यांगों के लिए 29 मार्च को, सेना व अर्धसैनिक बलों व पुलिस कर्मियों के लिए तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व आदिवासी महिलाओं के लिए 30 व 31 मार्च को खोला जाएगा। 1, हर्बल-2, टैक्टाइल गार्डन (Tactile Garden), बोन्साई गार्डन और आरोग्य वनम पिछले राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में यहां विकसित किए गए थे।
दर्शक एडवांस स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं
आपको बताते चले कि अमृत उद्यान देखने के इच्छुक आगंतुक अपना स्लॉट पहले से ऑनलाइन बुक (Online Booking) कर सकते हैं। यह बुकिंग https://rashtrapatisachivalaya.gov.in या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर की जा सकती है।
समय बचाने के लिए ऑनलाइन बुक करें
- वहीं सीधे आगंतुकों को राष्ट्रपति भवन के प्रवेश द्वार से प्रवेश मिलेगा, जिसे राष्ट्रपति भवन गेट नं. प्रवेश 12 पर स्थित काउंटरों पर या स्वयं सेवा कियोस्क से उपलब्ध है।
- राष्ट्रपति भवन की ओर से सलाह दी गई है कि लोगों को समय बचाने और भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी चाहिए।