राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार की फैमस और लाभदायक सेवा यानी कि मुफ्त वाई-फाई सुविधा 15 दिसंबर से बंद पड़ी है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग से मंजूरी नहीं मिलने के कारण दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा बाधित पड़ी हैं, लेकिन अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने फ्री वाई-फाई सुविधा फिर से प्रारंभ करने के लिए फाइल भेजने के निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार की यह मुख्य योजना पिछले साल 15 दिसंबर से बंद है, जिसे आप (AAP) सरकार फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है।
21 लाख लोग फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, प्रत्येक हॉटस्पॉट डिवाइस के 50 मीटर के अंदर के क्षेत्र में उपयोगकर्ता मुफ्त में इंटरनेट का उपयोग करने में सक्षम थे। दिल्ली की जनता को सरकार ने यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रति वर्ष 100 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे। राजधानी दिल्ली में दिसंबर 2019 में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि 21 लाख से ज्यादा जनता फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट के जरिए मुफ्त इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे।
AAP के 70 वादों में से एक था यह कार्य
आपको बताते चले कि 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा किए गए 70 वादों में से एक मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देना भी शामिल था। इसके लिए दिल्ली के विभिन्न- विभिन्न क्षेत्रों में 11 हजार से ज्यादा हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। 70 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में पार्कों, बाजारों और महत्वपूर्ण सरकारी भवनों और बस कतार आश्रयों में हॉटस्पॉट स्थापित किए गए थे। इस सर्विस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि हर यूजर को उसके मोबाइल नंबर से पहचाना जाता है और हर महीने 200 एमबी प्रति सेकंड की स्पीड से 15 जीबी फ्री डेटा मिलता है।