Delhi Rain: दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, ठंड से कांपा लोगों का कलेजा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) और उसके आसपास के क्षेत्रों में 29 जनवरी रविवार की सुबह मौसम ने अपना मिजाज बदला और बूंदाबांदी शुरू हो गई। वहीं देर रात तक भी कल बारिश हुई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले 12 घंटो तक और बारिश होने की संभावना हैं। इसके साथ-साथ पंजाब, पूर्वी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के पूर्वी जिले और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी जारी रहने की आशंका जताई जा रही हैं।

 

दिल्ली में कल छाए रहे थे बादल 

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक देश की ताजनगरी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने अपने मिजाज बदले हैं। बीते कल यानी की रविवार को शीतलहर और बारिश के कारण सुबह से बादल छाए रहे थे। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में मौसम में बदलाव नहीं होने की उम्मीद हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है।

 

दिल्ली और नोएडा में हुई तेज हवाओं के साथ बारिश

वहीं आपको बताते चले कि बीते कल रविवार के दिन दिल्ली-एनसीआर के इलाके यानी कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और नई दिल्ली समेत अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी। वहीं दिल्ली और नोएडा में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिली थी। अचानक हुई इस बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोगों को फिर ठंड से कलेजा कांप उठा है।

 

बारिश के कारण गिरा तापमान

बता दे, मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक ताजनगरी दिल्ली में बारिश के कारण कल तापमान न्यूनतम 6 डिग्री तक पहुंचा जो आज यानी कि यानी 30 जनवरी को 10 डिग्री तक पहुंच सकता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली के लोगों को सोमवार को भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली हैं। 30 जनवरी को भी बारिश होती रहेगी। इसके साथ-साथ ठंड भी अपना सितम ढाएगी।