जो लोग दिल्ली में रहते हैं या दिल्ली में रोजाना सफ़र करते हैं, ये खबर उनके बहुत ही काम की है। क्योंकि अब दिल्ली में जो वाहन ध्वनि प्रदूषण करेगा सरकार उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करेगी।
क्योंकि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस को ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए सख्त निर्देश दिया है। इसी निर्देश का पालन करते हुए दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए सख्त कदम उठाएगी। जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों पर कारवाई करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
क्योंकि इन दिनों युवाओं में अपने वाहन मे मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगाने का चलन बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से दिल्ली में लगातार ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है।दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि दिल्ली में सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न के वजह से होता है।
वहीं दिल्ली के ध्वनि प्रदूषण के मानक की बात करें तो दिन में ध्वनि प्रदूषण 55 डिसेबल तथा रात में 44 डिसेबल तक रहता है।लेकिन लोगों में मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न के बढ़ते शौक के वजह से कई जगहों पर ध्वनि प्रदूषण का स्तर 68 डिसेबल मापा गया है। इसी वजह से अब जो भी वाहन ध्वनि प्रदूषण करेगा उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अगर दिल्ली के उन इलाकों की बात करें जहां पर ध्वनि प्रदूषण का स्तर हमेशा बढ़ा हुआ रहता है और एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है,तो वे इलाके है करोलबाग, शाहदरा, लाजपत नगर और द्वारका जैसे कई और इलाके।