Delhi News: नजफगढ़ ड्रेन को साफ़ करने के लिए दिल्ली सरकार कर रही युद्ध स्तरपर काम, ककरोला में बनाया जायेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

यमुना को साफ करने की दिशा में केजरीवाल सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है। इस क्रम में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नजफगढ़ ड्रेन की सफाई के लिए गठित उच्चाधिकारियों की कमेटी की समीक्षा बैठक की और नजफगढ़ नाले के प्रदूषण को खत्म करने के लिए बनाये गये हर प्रोजेक्ट की गहनता से जानकारी ली। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है।

 

2025 से पहले होगी यमुना साफ

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि 2025 के चुनाव से पहले यमुना साफ होगी। इस दिशा में सरकार के विभिन्न विभाग तेजी से काम कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने पहले फेज में नजफगढ़ नाले की डी-सिल्टिंग के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में नजफगढ़ ड्रेन में लगभग आठ मिलियन क्यूबिक मीटर गाद इकट्ठा हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में नाले से 10 लाख क्यूबिक मीटर सिल्ट निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है और मानसून से पहले ये कार्य पूरा भो जायेगा।

 

616 करोड़ की लागत आएगी इस प्रोजेक्ट में

इस बैठक में नजफगढ़ नाले के दोनों ओर छावला से बसई दारापुर के बीच 59 किमी सड़क बनाने के परियोजना पर भी समीक्षा की गई। इस परियोजना को डिस्कशन फेज में मंजूरी दी जा चुकी है। लगभग 616 करोड़ की लागत के इस प्रोजेक्ट से पंजाबी बाग, पश्चिम विहार, निलोठी, बापरोला, ककरोला, नजफगढ़, द्वारका, विकासपुरी, उत्तम नगर, जनकपुरी, छावला सहित यहां की सैकड़ों कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा।

 

59 किमी सड़क बनवाएगी केजरीवाल सरकार 

बैठक में छावला से बसईदारापुर के बीच नजफगढ़ नाले के दोनों और 2-12 लेन की 59 किमी सड़क बनाने के प्रोजेक्ट को डिस्कशन फेज में मंजूरी के बाद जल्द काम शुरू होगा। इससे पंजाबी बाग, पश्चिम विहार, निलोठी, बापरोला, ककरोला आदि के लोगों को फायदा होगा

 

ककरोला में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 

केजरीवाल सरकार ककरोला में 10 एकड़ की भूमि पर 43 करोड़ रूपये की लागत से स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाएगी। ककरोला में बनाने वाले इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबॉल व क्रिकेट का ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केट बल कोर्ट, स्विमिंग पूल व जॉगिंग ट्रैक होंगे। आउटडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से आस-पास के युवा ट्रेनिंग ले सकेंगे।