राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से लगातार शाम को आसमान में हलचल देखने को मिल रही है। दरअसल, कर्तव्य पथ के ऊपर यानी की आसमान में भव्य नजारा और आसमान रोशनी से जगमगा उठता हैं। आपको बता दे, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि 26 जनवरी की परेड के बाद बीटिंग रीट्रीट समारोह (Beating Retreat function) की तैयारी चल रही है। इसके रिहर्सल (Rehearsal) में दिल्लीवालों को शानदार ड्रोन शो देखने को मिल रहा है।
आसमान में दिखी धरती
विजय चौक पर होने वाले समारोह में इस बार कुल 3500 ड्रोन आसमान में उड़ाए जा रहे हैं। इनसे ऐसी गजब की आकृतियां बन रही हैं कि लोग मोबाइल से तस्वीरें लेते देखे जा रहे हैं।
वाह, क्या बात है, आसमान में दिखा चिता
आप आसमान में सरपट चीते को भागते हुए भी देख सकते हैं। लोग तस्वीरें ले रहे हैं। पिछले साल नामीबिया से चीते भारत लाए गए थे। अगले महीने अफ्रीका से और चीते आने वाले हैं।
कुछ दूरी पर आसमान में सौर मंडल देखिए
शुक्रवार की शाम कर्तव्य पाथ पर फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ लग गई। आसमान में सौर मंडल को देख लोग तालियां बजाने लगे। सोशल मीडिया पर ड्रोन शो की तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं।
युद्धपोत (Aircraft Carrier) से उड़ते दिखे लड़ाकू विमान
ड्रोन शो में एक जंगी जहाज भी दिखाया गया, जिसमें से एक लड़ाकू विमान उड़ता नजर आ रहा है।
बेहतरीन, आसमान में संसद को देखे
कर्तव्य पथ के बगल में संसद और राष्ट्रपति भवन है, लेकिन शुक्रवार की शाम यहां आसमान में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। टिमटिमाती रोशनी में उकेरी गई संसद भवन की आकृति ने लोगों का दिल मोह लिया।
बापू भी प्रकट हुए
ड्रोन शो में बापू की एक चर्चित तस्वीर भी बनती गई। इसमें महात्मा गांधी लाठी लेकर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं और पीछे भीड़ नजर आ रही है।
G20 शिखर सम्मेलन का logo देखिए
भारत इस समय G20 की अध्यक्षता कर रहा है। इस वर्ष एक अहम बैठक भी होनी है। ऐसे में ड्रोन शो में G20 की एक झलक भी देखने को मिली।