Delhi News: DJB ने जारी करी एडवाइजरी! इन क्षेत्रों में नहीं आएगा 3 दिन तक पानी, कहीं लिस्ट में आपके इलाके का नाम तो नहीं?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग पानी को लेकर बड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अर्थात् पानी की सप्लाई प्रभावित होने के चलते आम जनता परेशानी का सामना कर रही हैं। दरअसल, भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के कारण 28, 29 और 30 जनवरी को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके बारे में बताते हुए दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने पहले ही लोगों को सूचित कर दिया हैं। डीजेबी अपनी ओर से लोगों को वाटर टैंकर उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। साथ ही लोगों से कहा गया है कि आगामी 3 दिनों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी को बचा कर रखें।

 

इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी

आपको बताते चले कि इससे पूर्व भी कई दिनों तक दिल्ली में जलापूर्ति (Water supply) प्रभावित रही थी, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।28 ,29 और 30 जनवरी को दिल्ली के कोटला मुबारकपुर, बापू पार्क, जनकपुरी, बीपीएस, वसंत कुंज, ओखला फेस वन, मंगोलपुरी विजय विहार, रिठाला, जैन कॉलोनी, पप्पू कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, प्रहलाद विहार, रोहिणी 35, सेक्टर 24 रोहिणी, शालीमार बाग बीपीएस, मादीपुर विलेज, जेजे कॉलोनी, पश्चिम विहार एरिया, त्रिनगर, रामपुरा, केंद्रीय सचिवालय, अशोक विहार, केशव पुरम, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट, अशोक रोड, निर्माण भवन, सुंदरनगर, लोधी रोड, विज्ञान भवन, कनॉट प्लेस, आरएमएल हॉस्पिटल, जनपथ, आरमबाग, डीआईजी सेक्टर, रकाबगंज, नॉर्थ एवेन्यू , एनडीएमसी एरिया, मंगोलपुरी वाई ब्लॉक, सेक्टर 4 पॉकेट बी 8 रोहिणी, अवंतिका एनक्लेव, गीतांजलि, नवजीवन विहार का मालवीय नगर, नेब सराय, इंदिरा एनक्लेव, लाडो सराय सहित कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

 

पानी के टैंकर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया

आपको बताते चले, दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी आदेश के तहत पिछले 3 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया गया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए एक टेलीफोन नंबर जारी किया गया है। जरूरत पड़ी तो प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों की भी व्यवस्था की जाएगी। जिससे लोगों की दिनचर्या में उपयोग होने वाले पानी की उनकी आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति की जा सके।