Delhi News: बेस्ट सीएम के रूप में योगी आदित्यनाथ ने मारी बाजी, दुसरे नंबर पर राज सीएम अरविंद केजरीवाल 

देश के सबसे बड़े न्यूज़ समूह आजतक/इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर देश के राजनीतिक मिजाज को समझने के किए एक सर्वे किया हैं। जिसमें लोगों ने एनडीए (NDA) सरकार के कामकाज को लेकर विपक्षी दलों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए हैं। इस सर्वे में कुल 1 लाख 40 हजार 917 लोगों ने हिस्सा लिया था। जिन्होंने आज के समय में लोकसभा चुनाव कराने की स्थिति में एक बार फिर एनडीए को बहुमत दिया हैं। जबकि यूपीए (UPA) को सिर्फ 153 सीटें दी गई थीं।

 

सीएम की लिस्ट में पहले स्थान पर रहे योगी आदित्यनाथ, दूसरे पर सीएम अरविंद केजरीवाल रहे

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस सर्वे के दौरान सर्वे में शामिल लोगों से बेस्ट और फेवरेट मुख्यमंत्री के बारे में सवाल भी पूछे गए। जिसमें ज्यादातर लोगों ने योगी आदित्यनाथ को एक बेहतर सीएम बताया। दूसरे नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहे। दरअसल, सर्वे में 39 फीसदी लोगों ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री माना, जबकि 16 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल और सात-सात फीसदी लोगों ने ममता बनर्जी और एमके स्टालिन को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री माना।

 

पीएम मोदी बेस्ट पीएम

बता दे, इस दौरान यह सवाल भी पूछा गया कि कौन बेहतर प्रधानमंत्री है। जिसमें 47 फीसदी लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को बेस्ट पीएम माना। वहीं 16 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेई, 12 फीसदी लोगों ने इंदिरा गांधी और 8 फीसदी लोगों ने मनमोहन सिंह को बेहतर प्रधानमंत्री माना। इससे साफ पता चलता है कि लोगों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सबसे अधिक है।

 

मोदी सरकार का काम संतोषजनक रहा

आपको बताते चले, इसके अलावा 67 फीसदी लोगों ने कहा कि 9 साल तक सत्ता में रही मोदी सरकार का काम संतोषजनक रहा है। अगस्त 2022 के सर्वे की तुलना में इस आंकड़े में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगस्त 2022 में हुए सर्वे के मुताबिक 37 फीसदी लोग एनडीए की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट थे, लेकिन अब यह आंकड़ा घटकर 18 फीसदी रह गया है।