राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और देहरादून के बीच दिल्ली-देहरादून राजमार्ग का केवल 6.5 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड होगा। हालांकि एनएच-9 अक्षरधाम मंदिर के पास से शुरू होगा, लेकिन इसका ऊंचा हिस्सा गीता कॉलोनी श्मशान घाट के पास से शुरू होगा। खजूरी चौक पार करने के बाद हाईवे सीआरपीएफ कैंप से करीब 400 मीटर पहले एलिवेटेड रोड से नीचे आ जाएगा। इसके बाद हाईवे का आगे का पूरा हिस्सा सतह पर ही रहेगा। दिल्ली की सीमा पार करने के बाद यूपी शुरू होते ही टोल प्लाजा बन जाएगा। एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों ने बताया कि टोल कितना होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
6.5 किमी का हिस्सा होगा एलिवेटेड
सूत्रों के मुताबिक एनएचएआई (NHAI) ने बताया कि दिल्ली-देहरादून हाईवे का कार्य तेजी से चल रहा है। कार्य की गति को देखते हुए इसके मार्च-2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि इसकी डेडलाइन नवंबर-2024 तय की गई है। अक्षरधाम मंदिर से यूपी की सीमा तक करीब 15 किलोमीटर हाईवे होगा। इसमें से सिर्फ 6.5 किमी हाईवे एलिवेटेड होगा। ऊंचा हिस्सा गीता कॉलोनी श्मशान घाट से शुरू होगा। पुश्ता रोड से आगे बढ़ते हुए हाईवे महावीर स्वामी पार्क के अंदर से रेलवे लाइन के साथ-साथ मेट्रो लाइन को भी पार करेगा और शास्त्री पार्क की मुर्गा मंडी होते हुए शास्त्री पार्क लाल बत्ती को पार करेगा। इसके बाद शास्त्री पार्क उस्मानपुर पुश्ता रोड के बीच में बने पिलर से रेड लाइट पर फ्लाईओवर और मेट्रो लाइन को पार करेगा। पुश्ता रोड पर सीआरपीएफ कैंप से करीब 400 मीटर पहले हाइवे एलिवेटेड से नीचे आ जाएगा।
हाईवे पर सिर्फ यूपी, देहरादून का ट्रैफिक होगा
आपको बताते चले, एनएचएआई का कहना है कि एलिवेटेड से सतह पर आने के बाद छह लेन का हाइवे बिल्कुल बीच में रहेगा। इसके अलावा हाइवे के दोनों तरफ 10.25 मीटर की सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। जिन लोगों को आसपास की कॉलोनियों में जाना है, वे इन सर्विस लेन का इस्तेमाल करेंगे। हाइवे पर सिर्फ वही ट्रैफिक होगा जिसे यूपी या देहरादून जाना है।