Delhi News: बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी करी एडवाइजरी, 27-31 जनवरी तक इन रास्तों पर जाने से मना किया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह खुशीपुर्वक खत्म हो गया हैं। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को विजय चौक पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की तैयारियों में लग गई है। शुक्रवार और शनिवार को हो रहे इस सेरेमनी में सेना के बैंड्स परफॉर्म करने के लिए रिहर्सल करेंगे। इसी दौरान शाम को विजय चौक, रफी मार्ग और रायसीना रोड समेत आस-पास के कुछ रास्तों से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा, जिसके चलते आम जनता को थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं सेरेमनी देखने जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी ख़बर है कि गणतंत्र दिवस की तरह बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए भी आस-पास के मेट्रो स्टेशनों को खुला रखा जाएगा, ताकि लोग आसानी से विजय चौक तक पहुंच सकें। इससे यातायात संधि भी कम होगा।

 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी करी एडवाइजरी 

प्राप्त जानकारियों के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया,

“बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की फुल ड्रेस रिहर्सल शनिवार शाम को होगी। उसके पहले शुक्रवार को भी रिहर्सल होगी। इस दौरान कर्तव्य पथ पर विजय चौक से मान सिंह रोड के बीच वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। मान सिंह रोड और जनपथ पर क्रॉस ट्रैफिक तो गुजरेगा, लेकिन रफी मार्ग पर उद्योग भवन और रेल भवन के गोल चक्कर से ट्रैफिक को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा रायसीना रोड, मोतीलाल नेहरू मार्ग, दारा शिकोह रोड, कामराज मार्ग, राजाजी मार्ग से विजय चौक की तरफ जा रहे ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया जाएगा। इसके चलते रफी मार्ग, अशोक रोड, अकबर रोड, जनपथ, संसद मार्ग पर ट्रैफिक वॉल्यूम बढ़ सकता है। चूंकि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी संडे को है, ऐसे में छुट्टी का दिन होने की वजह से बड़ी तादाद में लोग राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, इंडिया गेट समेत आसपास की अन्य इमारतों पर होने वाली लाइटिंग को देखने के लिए यहां पहुंच सकते हैं। इसके चलते शनिवार और रविवार की शाम को इंडिया गेट के आसपास से गुजरने वालों को ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है।”

 

लाल किले पर मिलेगा ट्रैफिक कंजक्शन

गौरतलब है कि 31 जनवरी तक लाल किला पर भी ट्रैफिक कंजक्शन मिल सकता हैं। यहां ‘भारत पर्व’ आयोजित होने जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। गणतंत्र दिवस वाली झाकी भी यही रहेंगी। जिसके लिए जनता के अंदर काफी उत्साह है। इसके साथ-साथ कई सांस्कृतिक कार्यकम भी होंगे और यहां यहां बहुत सारे राज्यों के खाने के स्टाल भी लगेंगे। जिसकी वजह से लाल किले में काफी ट्रैफिक लगेगा। विषेश तौर पर संध्या के समय यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे लोगों को भी ज्यादा समय लेकर चलने की हिदायत दी गई हैं। लाल किला और जामा मस्जिद पर काफी भीड़ लगने की उम्मीद हैं।