अब दिल्ली से इस हिल स्टेशन जाना होगा आसान, दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर बन रहा है बाइपास

देश में सड़कों के इस तरह से जाल बिछाए गए हैं कि यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसी के साथ देश में कई रोडवेज भी बिछाए जा रहे हैं ताकि आवाजाही को और बेहतर बनाया जा सके।

वहीं दिल्ली-यमुनोत्री थ्रूवे के पास एक चक्कर भी बनाया जा रहा है, जिससे कई जगहों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।यह जानकारी डीएम अखिलेश सिंह के द्वारा दी गई है।जानकारी के मुताबिक इस चक्कर के बनने के बाद से दिल्ली और अंबाला जाना बेहद आसान हो जाएगा।

यह साइडस्टेप दिल्ली यमुनोत्री रोडवे से टपरी के पास से गुजरने वाले पार्कवे तक बनाया जाएगा। जिसके लिए फिलहाल भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है।इसी के साथ सहारनपुर में भी पार्कवे नेटवर्क बिछाया जा रहा है और साथ में साइडस्टेप निर्माण का कार्य भी जारी है।

जिसके लिए डीएम अखिलेश ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। साथ ही जल्द यहां के पशुपालकों से भी बातचीत की जाएगी, ताकि जमीन सुरक्षित करने के काम में तेजी लाई जा सके। यह साइडस्टेप कई शहरों तक पहुंचना आसान बना देगा।

सूत्रों के मुताबिक़ इस चक्कर के विकास से यात्रियों को भी मदद मिलने वाली है। क्योंकि इस साइडस्टेप से देहरादून से दिल्ली और अंबाला जाना आसान हो जाएगा।

इसके अलावा यात्रियों को जाम से भी नहीं गुजरना पड़ेगा और सफर काफी जल्दी समाप्त हो जाएगा। वहीं डीएम अखिलेश ने प्रस्ताव में कुछ सुधार किए हैं, जिससे 2.5 करोड़ की बचत होगी।