Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट का 15 दिन से रुका है नामीबिया का एक नागरिक, बोल रहा है – मेरे पास पैसे नहीं हैं 

पिछले 15 दिनों से, एक विदेशी नागरिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट (IGI AIRPORT) के ट्रांजिट ज़ोन (Transit Zone) में यह कहकर डेरा डाले हुए है कि उसके पास आगे की यात्रा के लिए पैसे नहीं हैं। यह यात्री खुद को अफ्रीकी देश नामीबिया (Namibia) का नागरिक बता रहा है।

 

नामीबिया दूतावास को सूचित किया

इसकी जानकारी मिलने के बाद ही इमिग्रेशन अधिकारियों ने इस मामले में नामीबिया के दूतावास को सूचित कर दिया है। हालांकि अभी तक दूतावास के अधिकारियों की तरफ से कोई मदद या अन्य कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि ट्रांजिट जोन में ऐसे मामले सामने आना बहुत आम बात हैं।

 

किसी भी यात्री के 15 दिन रुकने की यह पहली घटना है

आपको बताते चले कि ज्यादातर मामलों में यात्री बिना कोई कारण बताए तीन से चार दिनों तक रुकते हैं। 15 दिन रुकने की यह पहली घटना है। इससे पहले कोरोना काल में एक जर्मन नागरिक को काफी देर तक ट्रांजिट एरिया में देखा गया था, परंतु इसके पीछे की वजह कोराना की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक थी। जिसके बाद में दूतावास के दखल पर उन्हें जर्मनी भेजा गया।

 

यात्री के पास आवश्यक धन नहीं है

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक इसे सिंगापुर से डिपोर्ट कर यहां भेजा गया था, क्योंकि यह नई दिल्ली से ही सिंगापुर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन वहां के इमिग्रेशन ने उन्हें यह कहकर डिपोर्ट कर दिया कि उनके पास सिंगापुर में प्रवेश करने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं हैं। एक नामीबिया के नागरिक के मामले में, समस्या यह है कि उसके यहाँ होने का कोई विशेष कारण नहीं है। यह कहता है कि उसके पास आगे की यात्रा के लिए आवश्यक धन नहीं है, लेकिन कोई उसकी बात पर विश्वास नहीं कर रहा है क्योंकि वह अपने खाने-पीने की ज्यादातर जरूरतें अपने पैसे से ही पूरी कर रहा है।