राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) के ऊपर रखने की मांग की हैं। दरअसल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस (Delhi Congress) ने एक मांग उठाई हैं उस मांग के अंदर यह बात की गई हैं कि मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा जाए। प्रदेश कांग्रेस ने यह मांग सरकार से की हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ नरेश कुमार ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बाहरी दिल्ली के टीकरी कलां में स्थित आजाद हिन्द ग्राम को दिल्ली सरकार के पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल किए जाने की भी मांग की है।
टीकरी कलां में था आखिरी भाषण
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, उन्होंने साथ में यह भी कहा कि टीकरी कलां मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर रखे जाने की भी मांग की है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ नरेश कुमार ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर यहां पर उनकी मूर्ति पर माला पहनाने के बाद कि नेताजी इस ग्राम में अपना आखिरी भाषण देने के बाद भारत से बर्मा (म्यांमार) चले गए थे। इसी की याद में यहां उनके नाम पर एक स्मारक बनाया गया था।
कल मनाया गया था पराक्रम दिवस
बीते कल यानी कि 23 जनवरी 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती बनाई गई थी। देश के स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पूरा देश पराक्रम दिवस के तौर पर मनाता है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा….! जय हिन्द। जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था। नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणादायक है। नेताजी का ‘जय हिन्द’ का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया।