Delhi News: राजधानी के गांवों की पलटी जायेगी काया, दिल्ली सरकार करेगी 175 करोड़ रुपए खर्च

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गांवों का विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड ने 23 जनवरी 2023, सोमवार को 136 योजनाओं को मंजूरी दे दी हैं। इसके तहत सड़क, नालियां, जलस्रोत, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान घाट और खेल मैदान सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य कराए जाएंगे। दिल्ली सरकार इस पर करीब 175.54 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

वहीं विकास मंत्री गोपाल राय के अनुसार, दिल्ली सरकार गांवों के इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने की दिशा में मजबूती से कार्य कर रही है। नई परियोजना के पूरा होने के बाद गांवों का कायाकल्प होगा। इससे पहले सोमवार सुबह दिल्ली सचिवालय में दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता गोपाल राय ने की। इसमें बोर्ड सदस्यों ने ग्रामीण विकास से जुड़े लंबित प्रस्तावों का मुद्दा उठाया। इस पर गोपाल राय ने विभागीय अधिकारियों को दिल्ली के गांवों की विकास परियोजनाओं से संबंधित फाइलों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

 

175.54 करोड़ रुपये की 136 योजनाओं को मंजूरी दी

आपको बता दे, ग्रामीण विकास की मुख्य कार्यपालन एजेंसी ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को निर्धारित समय सीमा के भीतर परियोजनाओं का अनुमान तैयार करने को कहा है। इसके साथ ही स्वीकृत परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाए, उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार की बैठक में 175.54 करोड़ रुपये की 136 योजनाओं को मंजूरी दी गयी है।

 

बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध 

 

विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्लीवासियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास विभाग से जुड़े ये विकास कार्य सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, एमसीडी सहित अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से हो रहे हैं।