Delhi Fire: दिल्ली में सीपी के एक रेस्टुरेंट में लगी आग, दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल यानी कि कनॉट प्लेस (Cannaught Place) में स्थित एक रेस्टोरेंट (Resturant) में आज यानी कि 21 जनवरी 2023, शनिवार की सुबह को भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर लगते ही दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 

सीपी के सीन सिटी रेस्टुरेंट में लगी आग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मध्य दिल्ली (Central Delhi) के कनॉट प्लेस एफ ब्लॉक स्थित सिन सिटी रेस्टोरेंट (Sin City Restaurant) में शनिवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग (Fire Department) के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली दमकल सेवा को शनिवार सुबह 8.51 बजे रेस्तरां (Resturant) में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और रेस्तरां के अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया।

 

आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया

https://twitter.com/ANI/status/1616653217533956098?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1616653217533956098%7Ctwgr%5E6a0c34958af36a1f359b0c5925dbf6475e5aa97c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-32021951654268705023.ampproject.net%2F2301041800000%2Fframe.html

आपको बताते चले कि दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एक होटल में आग लगी है, लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि सिन सिटी रेस्टोरेंट में आग लगी हुई है। हमारे 4 वाहन यहां पर आए। रेस्टोरेंट दोनों तरफ से बंद था, इसलिए उसे खोलकर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई। हमने दमकल की 13 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। अभी तक हमें किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आग पूरी तरह बुझ गई है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है।

 

इससे पहले कैफे हाई फाइव में लगी थी आग

गौरतलब है कि इससे पहले रेस्टोरेंट कैफे हाई फाइव में भी आग लग गई थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी। दमकल विभाग के मुताबिक एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाने के बाद विभाग के कर्मचारी शांत हुए। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने वाली इमारत के नीचे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा भी है।