Delhi Snowfall Place: मात्र कुछ घंटो और रुपयों में जा सकते है दिल्ली से आप इन हिल स्टेशनों तक, स्नोफॉल के आनंद लेने का आखिरी मौका

दिल्ली के लोग बर्फबारी के लिए बहुत क्रेजी रहते हैं। क्या? आपको भी स्नोफॉल में नहाना है और बर्फबारी में खेलना है? तो इस बार को सर्दियों में यह करने का बहुत अच्छा मौका हैं और यह मनोरंजन अगर दिल्ली के आस पास के क्षेत्र में हो, तो सोने पर सुहागा हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ हिल स्टेशनों पर बर्फबारी हो चुकी है, परंतु इस हफ्ते से दोबारा से पहाड़ों पर बर्फबारी का माहोल शुरू होने वाला हैं। 22 को हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी तो 23 और 24 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं उत्तराखंड के कई इलाकों में 24 और 25 को बर्फबारी होने वाली है। दिल्ली-NCR के आसपास कहां बर्फबारी की संभावना है, जानिए।

 

शिमला

बर्फबारी की संभावना – 19 से 20, 22 से 23 जनवरी

दिल्ली से कितना दूर – 405 किमी

कैसे जा सकते हैं – कार (8-9 घंटे) बस (7 घंटे)

 

डलहौजी

बर्फबारी की संभावना – 20, 22 और 23 जनवरी

दिल्ली से कितना दूर – 580 किमी

कैसे जा सकते हैं – कार (11-12 घंटे) बस (10 घंटे)

 

चकराता

बर्फबारी की संभावना – 24 जनवरी

दिल्ली से कितना दूर – 353 किमी

कैसे जा सकते हैं – कार (7-8 घंटे) बस (8 घंटे)

 

मसूरी

बर्फबारी की संभावना – 24 जनवरी

दिल्ली से कितना दूर – 314 किमी

कैसे जा सकते हैं – कार (6-7 घंटे) बस (8 घंटे)

 

औली

बर्फबारी की संभावना – 24 और 24 जनवरी

दिल्ली से कितना दूर – 314 किमी

कैसे जा सकते हैं – कार (12-13 घंटे)

 

नैनीताल

बर्फबारी की संभावना – 24 और 25 जनवरी

दिल्ली से कितना दूर – 519 किमी

कैसे जा सकते हैं – कार (6-7 घंटे) बस (7-8 घंटे)

 

धनोल्टी

बर्फबारी की संभावना – 24 और 25 जनवरी

दिल्ली से कितना दूर – 320 किमी

कैसे जा सकते हैं – कार (7 घंटे) बस (8-9 घंटे)

 

मनाली

बर्फबारी की संभावना – 19 से 20, 22 से 23 जनवरी

दिल्ली से कितना दूर – 596 किमी

कैसे जा सकते हैं – कार (12-13 घंटे) बस (13 घंटे)

 

कश्मीर

अगर बर्फबारी की बात हो और कश्मीर का नाम शमिल न हो यह तो मुमकिन नहीं हैं। आपको बता दें कि कश्मीर दिल्ली से सदकमार्ग से बहुत दूर पड़ता हैं, परंतु यहां फ्लाइट से 2 घंटो में पहुंचा जा सकता हैं।

बर्फबारी की संभावना – 20, 23 और 31 जनवरी

दिल्ली से कितना दूर – 859 किमी

कैसे जा सकते हैं – कार से 23 घंटे