क्या आप भी एक सेलिब्रिटी वाली फील लेना चाहते है? सोशल मीडिया पर स्टार बनने का सपना हर किसी का होता हैं, जिसके लिए वह मेहनत करता हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) अपने यूजर्स के अकाउंट को वेरीफाई करने के बाद उन्हें ब्लू-टिक देते हैं जिससे उनका अकाउंट प्रीमियम और ऑथेंटिक दिखता है। क्या? आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान स्टेप्स बताएंगे। जिन्हें आप सोशल मीडिया पर आजमाकर अपने नाम के आगे ब्लू टिक पा सकते हैं। आप भी कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को वेरीफाई करवा सकते हैं।
इंस्टाग्राम (Instagram) के लिए
- सबसे पहले इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाए और सेटिंग्स पर क्लिक करे,
- फिर अकाउंट पर क्लिक करे और यहां रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन पर फॉर्म भर के क्लिक करें।
- एक बात का ध्यान जरूर रखें , वेरिफिकेशन को रिक्वेस्ट करने से पहले अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट पर स्विच करना ना भूलें।
फेसबुक (Facebook) के लिए
- सबसे पहले आपको पेज की सेंटिग पर जाना होगा।
- फिर जनरल पर क्लिक करें और पेज वेरिफिकेशन पर जाएं और एडिट पर क्लिक करें।
- अब अपने फोन नंबर को क्लिक करें।
- अब फोन नंबर को एड करके Continue पर क्लिक करें।
- वेरिफिकेशन मैसेज कोड देखकर Continue पर क्लिक कर दें।
- इसमें आपको पर्सनल जानकारी भरना होगी, इसके बाद सेंड Documents पर क्लिक कर दें।
- अब फेसबुक आपके Documents को चेक करने के बाद ब्लू बैज देने का फैसला करेगा।
इसके बाद इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) आपके अकाउंट को वेरिफाई (Verify) करेगा। अगर फिल करी गई डिटेल्स (Details) उनके क्राइटेरिया (Criteria) के मुताबिक सही होती हैं , तो 30 दिन के अंदर आपके अकाउंट के सामने ब्लू टिक (Blue Tick Badge )अपडेट हो जायेगा।
ट्वीटर पर ब्लू टिक खरीदा जा सकता है
वैसे तो 8 डॉलर प्रति माह हैं।ट्विटर ब्लू के मंथली सब्सक्रिप्शन की कीमत वेबसाइट पर 8 डॉलर (करीब 650 रुपये) और ऐपल डिवाइसेज के लिए 11 डॉलर (करीब 895 रुपये) रखी गई है। वहीं, एनुअल प्लान के लिए ट्विटर यूजर्स को केवल 84 डॉलर (करीब 6,830 रुपये) का भुगतान करना होगा। यह प्लान अभी अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में लागू किया गया है।