राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण हैं क्लस्टर बसें। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ पिछले 1 महीने के अंदर क्लस्टर बसें चालकों की लापरवाही के कारण चार से पांच सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, परंतु अब इसके निवारण के लिए दिल्ली परिवहन निगम (DTC) सख्त कदम उठाने जा रही हैं।
दिल्ली परिवहन विभाग (DTC) के द्वारा क्लस्टर बस चालकों को सख्त निर्देश दिए जा रहे है और इसके साथ साथ उन्हें यातायात नियम मानने की भी आदेश दिए गए हैं। वहीं अब DTC ने साफ़ रूप से स्पष्ट कर दिया हैं कि कोई भी ड्राइवर अब सड़क नियमों को तोड़ता है, तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।
लापरवाही करने वाले ड्राइवरों की अब खेर नहीं
बता दे, दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण हैं क्लस्टर बस चालकों की लापरवाही। वहीं अब दिल्ली परिवहन निगम ड्राइवरों को ट्रेनिंग देने का कार्य कर रही हैं और ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों में चालकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, परंतु इसके बाद भी कलस्टर बस चालक लगातार रोड नियम में लापरवाही बरत रहे हैं, जिसका खामियाजा लगातर सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के रूप ने देखने को मिल रहा हैं, परंतु इस पर कड़े रोकथाम के लिए DTC ने कड़े कदम उठाए हैं। अगर अब ऐसा होता है, तो ऐसे ड्राइवर को बक्शा नहीं जायेगा।
लापरवाही करने पर ड्यूटी से किया जाएगा निलंबित
डीटीसी अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजधानी में क्लस्टर बसों के चालकों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यदि अब अगर चालक सड़क नियमों का उल्लंघन करते हैं। तो, उन्हें ड्यूटी से निलंबित कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाने वाली है। इसलिए अब चालकों को भी सड़क नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा जा रहा है।