Delhi Nursey Admission 2023: अगर आपका बच्चा भी जायेगा पहली बार स्कूल, तो कर ले ये तैयारी

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं, कुछ तो ऐसे होते हैं जो मन विचलित कर देते हैं और कुछ ऐसे जो मन को खुश कर देते हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पे एक वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं, इस वीडियो में एक व्यक्ति कहता दिखाई दे रहा हैं की पैरेंट्स होने का असली एहसास तो अपने अपने बच्चे को स्कूल भेजने में हैं। जब आप दिल्ली में रह रहे हों तो यहां नर्सरी एडमिशन किसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने से कम नहीं है। यहां के टॉप माने जाने वाले निजी स्कूलों में दाख‍िले का सपना देख रहे अभ‍िभावकों के सामने वहां सीट पाना एक बड़ी चुनौती होता है।

 

अभिभावक हैं तैयार

आपको बता दे, राजधानी दिल्ली के स्कूलों के अंदर इस समय नर्सरी एडमिशन की प्रक्र‍िया चल रही है। अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाने के लिए सपने संजोए पैरेंट्स दिल्ली श‍िक्षा निदेशालय (DOE) के सभी दिशा-निर्देशों के आधार पर दाखिले की तैयारी कर ली होगी, परंतु इसके साथ-साथ पैरेंट्स को खुद भी मानसिक रूप से तैयार रहने की जरूरत हैं।

 

पैरेंट्स सीट ब्लॉक कर लें

वहीं नर्सरी एडमिशन डॉट कॉम के संस्थापक और दाख‍िला मामलों के विशेषज्ञ सुमित वोहरा ने बताया कि 20 जनवरी को दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। मेरी पेरेंट्स को यही सलाह है कि वो पहली मेरिट लिस्ट में किसी भी स्कूल में नाम आने पर एडमिशन लेकर सीट ब्लॉक कर लें। अगर दूसरी या किसी अन्य लिस्ट के आने के बाद उनके बच्चे का नाम उनके मनपसंद स्कूल में आ जाता है तो वो पहले वाले स्कूल से दाख‍िला रद्द करा सकते हैं। अगर उन्होंने फीस भी भर दी है तो स्कूलों को ये निर्देश है कि दाख‍िला कैंसिल होने पर वो पूरी फीस वापस करेंगे।

 

Nursery Admission के लिए ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार 

  • अपने बच्चे का आधार कार्ड
  • पैरेंट्स में से किसी एक का आधार कार्ड
  • पैरेंट्स में से किसी एक का वोटर आईडी कार्ड
  • अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली, टेलीफोन, पानी का बिल या पासपोर्ट
  • बर्थ सार्ट‍िफिकेट की दो से तीन कॉपी रखें