Delhi-NCR Railway News: दिल्ली-एनसीआर का यह रेलवे स्टेशन बनेगा एयरपोर्ट जैसा, अत्याधुनिक सुविधाओं की होगी भरमार

भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों को विकसित करने का काम किया जा रहा है। इन रेलवे स्टेशनों के पुननिर्माण के साथ- साथ सुविधाओं से लैस भी किया जा रहा हैं। इसी क्रम में दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद का भी पुननिर्माण किया जा रहा हैं। जिसके तहत गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का रेनोवेशन किया जायेगा। इसकी कुछ तस्वीरे भी रेल मंत्रालय द्वारा लोगों से शेयर की गई हैं, जिन्हें देख कर साफ़ पता लग रहा हैं कि यह विकसित होने के बाद किसी एयरपोर्ट से कम नहीं लग रहा हैं। करोड़ो रूपए खर्च कर के इस रेलवे स्टेशन की काया पलटी जा रही हैं।

 

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का किया जाएगा कायाकल्प

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रेलवे द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की काया पलटने का काम किया जा रहा हैं। रेल मंत्रालय द्वारा लोगों से शेयर की गई हैं, जिन्हें देख कर साफ़ पता लग रहा हैं कि यह विकसित होने के बाद किसी एयरपोर्ट से कम नहीं लग रहा हैं। इस रेलवे स्टेशन की इमारत भी तीन मंजिला होगी, जिसके अलग-अलग फ्लोर पर कर्मचारियों और अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था भी उपलब्ध होगा।

 

वीआईपी लॉज, मल्टीलेवल पार्किंग बनाए जा रहे

आगे बता दे कि इसके अलावा रेलवे स्टेशन को कई अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लेस किया जाएगा। इसमें अलग से टिकट काउंटर भी बनाया जा रहा हैं। इसके साथ-साथ मल्टीलेवल पार्किंग को भी बनाया जा रहा हैं और साथ की वीआईपी लॉज का भी निर्माण किया जा रहा हैं, जिससे यात्रियों को काफ़ी आसानी होगी ठहरने में।

 

करोड़ो के खर्च से होगा पुननिर्माण

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस स्टेशन की काया पलटने के लिए 550 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वहीं इस रेलवे स्टेशन से इलेक्ट्रिक बसें भी जोड़ी जाने वाली हैं। इसके अलावा इस स्टेशन पर यात्रियों को पीने के पानी की सुविधा भी मिलेगी और सुरक्षा के लिए स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।