Delhi Transport News: राजधानी के रिंग रोड पर DTC की इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा शुरू, महज इतने रुपए होगा किराया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इलाके रिंग रोड (Ring Road) पर अब यात्रियों को बसों का इंतज़ार करते करते खड़े रहना नहीं पड़ेगा। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार रिंग रोड के दोनों ओर 42 इलेक्ट्रिक बसें चलाई हैं। इससे यात्रियों को महज 10 मिनट के अंतराल पर मुद्रिका बसों में बसें मिलेंगी। रिंग रोड पर करीब 50 किलोमीटर के सफर के लिए यात्रियों को टिकट पर सिर्फ 25 रुपये खर्च करने होंगे। आमतौर पर इलेक्ट्रोनिक बसों का किराया पंद्रह, बीस और पच्चीस रूपए होता हैं।

 

42 नई इलेक्ट्रिक बसें रोड पर उतरी

दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आईएसबीटी कश्मीरी गेट (ISBT Kashmiri Gate) से दोनों दिशाओं में 42 पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसें चलाई गई हैं। इसकी वजह से दिल्ली के यात्रियों को एक आसान, सुविधाजनक और कुशल सेवा प्रदान करी जा रही हैं। बसें आईएसबीटी कश्मीरी गेट से सराय काले खां, लाजपत नगर, धौला कुआं, पंजाबी बाग, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर और कश्मीरी गेट होते हुए चलेंगी। हेल्पलाइन नंबर 011-41400 400 या 1800118181 पर बसों के संचालन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वर्तमान में दिल्ली में 300 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं।

 

13 नई महिला बस चालकों की नियुक्ति हुई

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पिछले साल ही महिला बस ड्राइवर्स बस चलाने के लिए शामिल की हैं। अगस्त 2022 में महिला दिल्ली परिवहन निगम (DTC) बस चालकों के पहले समूह की भर्ती की गई थी। अभी हाल फिलहाल में ही 13 नई महिला बस चालकों के दूसरे समूह की नियुक्ति की गई है। अब दिल्ली यातायात निगम (DTC) के बेड़े में महिला चालकों की तादाद बढ़कर 34 हो गई है। इसकी जानकारी दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) के सीनियर मैनेजर नवनीत चौधरी ने दी है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत लगातर दिल्ली को बस सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।