Delhi News: दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने का प्रयास जारी, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी परियोजनाओं की मंजूरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दिल्ली सरकार राजधानी की सड़कों को सुंदर, सुरक्षित व विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है। इसी क्रम में 17 जनवरी 2023, मंगलवार को 17.79 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी हैं। दक्षिण दिल्ली में अणुव्रत मार्ग और गोयला दीनपुर रोड पर दीनपुर से कच्चा तालाब और ताजपुर मोड़ से पुलिस चेक पोस्ट तक सड़क का सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके साथ-साथ जीटी रोड के किनारे बने नाले का भी निर्माण कराया जाएगा। तीनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद गोयला दिनपुर रोड और जीटी रोड पर मानसून के दौरान जलभराव की समस्या नहीं होगी।

 

दिल्ली वालों को सुगम अनुभव महसूस कराना

प्राप्त जानकारियों के अनुसार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि हमारा लक्ष्य है, दिल्लीवासियों की यात्रा को सुगम बनाना और उन्हें यात्रा का बेहतरीन अनुभव प्रदान कराना हैं। दिल्ली की सड़कों को मजबूत और सभी मौसमों के प्रति अनुकूल बनाने में लिए सरकार एक्सपर्ट्स की टीमों से लगातार आकलन करवा रही हैं। वहीं आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) ने भी इसका सर्वे किया है। जिसके तहत सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी (PWD) के अंदर आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा हैं।

 

सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य समय रहते पूरा करे

अपनी बात जारी रखते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया सड़कें बहुत पुरानी हो गई हैं, जिसकी वज़ह से ऊपर की परत पर दरार देखने को मिली हैं। जिसके कारण कई जगहों पर आने जाने में परेशानी होती हैं। इसी के चलते सड़कों को मजबूत बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य समय रहते पूरा कर लें।

 

दिनपुर रोड़ को ऊंचा बनाने के निर्देश

गौरतलब हैं कि अणुव्रत मार्ग पर 2.50 किमी तक सड़क सुदृढ़ीकरण परियोजना की लागत 7.82 करोड़ रुपये है। 4.2 किलोमीटर लंबी गोयला दिनपुर सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 8.07 करोड़ रुपये की लागत आई है। जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए दीनपुर रोड की ऊंचाई बढ़ाने को कहा गया है।