अपनी राजधानी दिल्ली में तो घूमने की कई जगह मशहूर है लेकिन एक ऐसी जगह भी है जो साल में केवल एक बार ही खुलता है और वो भी सिर्फ एक महीने के लिए। यहां पर दूर दूर से लोग घूमने आते है। और इस साल भी उस जगह के खुलने का दिन करीब आ गया है। हम बात कर रहे है। फूलों का गार्डन मुगल गार्डन की। मुगल गार्डन अब पर्यटकों के लिए तैयार है। तो इस में जाने मुगल गार्डन से जुड़ी सारी बातें।
कब जा सकते है और किस दिन बंद रहेगा मुगल गार्डन?
यदि आप इस साल अपने प्रियजन या परिवार के साथ मुगल गार्डन जाने का प्लान बना रहे है तो सबसे पहले ये जान ले कि इस साल मुगल गार्डन की तारीख से कब तक खुलेगा! आपको बता दे इस साल यानी 2023 में मुगल गार्डन 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुलने जा रहा है। इस बीच आप कभी भी मुगल गार्डन जाने का प्लान बना सकते है लेकिन ध्यान रखे की सोमवार वाले दिन जाने से बचे। क्योंकि सोमवार के दिन मुगल गार्डन बंद रहता है। इसलिए सोमवार को छोड़कर किसी भी दिन घूमने की प्लानिंग कर सकते है।
कैसे पहुंचे मुगल गार्डन?
मुगल गार्डन जाने के अगर आज मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल करते है तो मुगल गार्डन से सबसे पास केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पड़ेगा। यहां से आप रेल भवन पर उतरकर मुगल गार्डन के गेट नंबर 35 तक पैदल चल कर जा सकते है। वही आपको बता दे, इस मुगल गार्डन की खासियत है कि यहां आपको कई प्रकार के फूलों की प्रजातियां देखने को मिल जाएंगे। यहां कई सारे रंग बिरंगे और खुशबूदार फूल है।
मुगल गार्डन जाने से पहले इन बातों का रखे विशेष ध्यान
इस साल 2023 में मुगल गार्डन 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुलेगा। मुगल गार्डन जाने से पहले आपको 24 घंटे के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, लेकिन रजिस्टेशन उसी दिन ना करे जिस दिन आप घूमने जा रहे हैं, कुछ दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन कर ले। मुगल गार्डन में कैमरा ले जाने कर प्रतिबंध है लेकिन आप मोबाइल फोन अंदर ले जा सकते हैं।