आपने दिल्ली की बहुत सी अनोखी चीज़ों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज जो हम आपकों बताएंगे शायद उसको सुनकर आपके होश ही उड़ जाएं दिल्ली में एक ऐसा घर हैं, जहां का बिजली का बिल ज़ीरो आता है, जी हां आपने बिल्कुल सही सुना ज़ीरो।
ये घर है दिल्ली में रहने वाले अमित मेहता का जिनका बिजली बिल ज़ीरो आता है। उनके घर में बिजली के उत्पाद के लिए सोलर पैनल लगे हुए हैं।वह अप्रैल 2021 में अपने घर में सोलर ऊर्जा का इस्तमाल कर रहें हैं।उन्होंने 2 लाख 25 हज़ार का शुरुआती निवेश करके रूफटॉप पैनल लगवाया था। सोलर पैनल के ज़रिए मात्र एक साल में ही उन्हें अपने निवेश के 1 लाख 25 हजार रुपये वापस मिल चुके हैं।
बता दें कि अमित दिल्ली में दो मंज़िला अपार्टमेंट में सबसे ऊपर रहते हैं। वह अपनी छत पर एक छोटा सा गार्डन बनाकर पौधे उगाया करते थे। लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने छत की इस जगह का उपयोग करके एक रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का फैसला किया।
शुरुआत में उनका सोलर पैनल लगवाने का मुख्य उद्देश्य घर के लम्बे बिजली के बिल को कम करना था। क्योंकि उनके घर में सात लोग रहते हैं और हर महीने बिजली का बिल पांच से आठ हज़ार रुपये आता था। यही कारण था कि उन्होंने सोलर पावर के बारे में जानकारियां इकट्ठा करना शुरू किया।
इसी दौरान उन्हें इससे जुड़ी कई सरकारी स्कीमस के बारे में भी पता चला। इस तरह उन्होंने “मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी” के अंतर्गत रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने का फैसला किया। उन्होंने पांच किलोवाट का सोलर पैनल सरकारी सब्सिडी के साथ लगवाया, जिसकी देखभाल भी सरकार की ओर से ही की जा रही है।
सोलर पैनल के बाद से उनके घर का बिल ज़ीरो आता है, जबकि उनके घर में 3 एसी चलते हैं।अमित और उनका परिवार प्राकृतिक ऊर्जा इस्तेमाल करके बेहद खुश हैं और यही कारण है कि अब वह, और लोगों को भी सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
सोलर पैनल लगने के बाद के फ़ायदे
अमित का घर गर्मियों की तेज़ धूप में काफ़ी गर्म हो जाया करता था; लेकिन अब पैनल के कारण इस समस्या से उन्हें निजात मिल गई है।
उनके पौधों की संख्या भी बढ़ गई है। क्योंकि टेरेस गार्डन में तेज़ धूप से बचाव के लिए वह ग्रीन नेट लगवाते हैं, लेकिन सोलर पैनल से उनके पौधों के लिए अच्छी छांव मिलती है।