Delhi Republic Day Special : दिल्ली में आतंकवादी ढूंढ रहे पुलिस मेट्रो स्टेशन के बाहर लग रही लंबी लाइनें 

दिल्ली और एनसीआर के गजागज ट्रैफिक में होने वाले समय की बरबादी से बचने के लिए लोग मेट्रो का सहारा लेते हैं लेकिन क्या आपने गौर किया है पिछले दो-तीन दिनों से मेट्रो चाहे वो ब्लू लाइन हो या येलो लाइन मेट्रो स्टेशन हो, सभी स्टेशनों में भरी मात्रा में लोगो की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। ये लाइन सीढ़ियों से शुरू होकर सड़क तक का रही है। और ऑफिस जाने वाले लोगो का भी समय बहुत बर्बाद हो रहा है।

 

दिल्ली मेट्रो स्टेशन के बाहर क्यों लग रही है लंबी लाइन?

 

इतनी लंबी लाइनों में घंटो खड़े होने के कारण लोगों में गर्म गर्मी, बहस और झगड़ा तक हो रहा है। आपको बता दे, ये लंबी चौड़ी लाइन केवल मेट्रो स्टेशन के बाहर ही देखने को मिलेगी, मेट्रो स्टेशन के अंदर कोई भीड़ नहीं है। लोग लंबी लाइनों में खड़े होकर स्टाफ पर नाराजगी जाहिर कर रहे है। कई लोगो ने सवाल किया कि क्या सिक्योरिटी स्टाफ में काफी आ गई है जिसका खामियाजा आम यात्रियों को भरना पड़ रहा है। वही कई लोग मेट्रो स्टेशनों की वीडियो बनाकर ट्वीट कर रहे है और DMRC को कोस रहे है। लेकिन सवाल ये है इन 2 से 3 दिनों में ऐसा क्या हो गया जो मेट्रो स्टेशनों पर सस्ते सेल से भी ज्यादा भीड़ लगने की नौबत आ गई? तो चलिए इसका जवाब हम आपको देते है इस लेख में।

 

आतंकवादी को पकड़ने की तैयारी

आपको बता दे कि हाल ही में दिल्ली की स्पेशल पुलिस सेल ने 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। दोनो पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के सदस्यों से कथित तौर पर जुड़े हुए हैं। दोनो आतंकवादी दिल्ली में किराए पर रहते थे इनके नाम जगजीत सिंह और नौशाद है। इनके घर से हाथ के गोले वाले बम और पिस्तौल बरामद किए गए है। ये आतंकी दक्षिणपंथी नेताओं की हत्या करने की साजिश रच रहे थे।

 

डबल सिक्योरिटी लगाई गई

वहीं 26 जनवरी भी करीब है इसी को लेकर मेट्रो स्टेशनों पर डबल सिक्योरिटी कर दी गई है। खुफिया जानकारी से पता चला है कि दिल्ली में आतंकी हमला होने की साजिश रची जा रही है, इसलिए हर जगह कड़ी जांच पड़ताल चल रही है। यह कारण है कि लोगो को लंबी लाइनों में खड़ा होना पर रहा है। सीआईएसएफ जवान फिजिकल चेकिंग कर रहे हैं, उसके बाद एक और चेकिंग की जा रही है। अब सामान की भी गहनता से जांच की जा रही है। इसी के साथ सीसीटीवी कैमरों पर भी कड़ी नजर है और पेट्रोलिंग टीम भी बढ़ा दी गई है। ऐसे समय में अपने समय से पहले ही निकले क्योंकि इस तरह की डबल लेयर प्रोटेक्शन पूरे महीने रहेगी।

 

DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगी भीड़ पर लोगों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए डीएमआरसी ने आज ट्वीट कर पूरी जानकारी दी है। डीएमआरसी ने कहा,

“सुरक्षा अद्यतन – गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ाने और तलाशी के उपायों के कारण अतिरिक्त समय लिया जा रहा है। कृपया अपनी यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय दें। आपके सहयोग की अपेक्षा है।”