कोरोना जिसके नाम से ही लोग डर जाते हैं। यह किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। दुनिया के हर कोने में इसने अपनी दहशत फैलाई हई हैं। कोरोना के पिता यानी की चीन सहित दुनिया के बहुत सारे देशों में इसने आतंक मचाया हुआ हैं। रिपोर्ट के अनुसार चीन में जहां पिछले वर्ष 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच 59,938 मौतें सिर्फ कोविड के कारण हुई हैं, वहीं भारत में कोरोना को लेकर अभी राहत भरी खबर हैं।
दिल्ली में कोरोना का हो रहा है अंत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया हैं। 2020 मार्च के महीने में कोरोना महामारी का दौर शुरू होने के बाद यह पहली बार है कि जब सोमवार को दिल्ली में कोरोना को एक भी मरीज सामने नहीं आया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि कोविड की संक्रमित दर 0.00 प्रतिशत रहा है। जिसके कारण पिछले 24 घंटो में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया हैं। बता दे की दिल्ली में वर्तमान में 10 एक्टिव मरीज़ हैं।
पिछले 24 घंटो में दिल्ली में एक भी कोरोना का केस नहीं
आपको बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। इससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,80,781 हो गई है। पिछले 24 घंटो में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में अब तक कोरोना से कुल 26,522 मरीजों की मौत हुई है। देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 150 कोविड टीके लगाए गए, जिनमें से 15 व्यक्तियों को पहली खुराक मिली, 32 को दूसरी खुराक मिली, और 103 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी गई हैं।
कॉवोवैक्स हेटेरोलोगस बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी मिली
गौरतलब हैं कि हाल ही में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के द्वारा निर्मित वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को हेटेरोलोगस बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी दे दी गई है। एक एक्सपर्ट समिति से मिली मंजूरी के बाद अब बूस्टर डोज के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद इसे बूस्टर डोज की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।