इस समय दुनिया में अलग अलग तरह के ठग घूम रहे हैं।आए दिन ठगी की खबरें आती रहती हैं। चाहे वह साइबर ठगी हो या अन्य कोई और ठगी, परंतु आज हम आपका जिस ठगी के बारे में बताने जा रहे हैं। वह बहुत अलग है, उस इंसान की ठगी का तरीका भी एक दम रॉयल अंदाज में था। चलिए हम आपको बताते है।
5 स्टार होटल में रहा बिना भुगतान के
राजधानी दिल्ली की दिल्ली पुलिस एक ऐसे शख्स की तलाश कर रही है, जो संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) का निवासी है और आबू धाबी के शाही परिवार के कर्मचारी के रूप में कथित तौर पर चार मैने से ज्यादा समय से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लीला पैलेस होटल में रह रहा था। सबसे अजीब बात यह है की उसने यहां रुकने के लिए कोई भुगतान नहीं किया और पकड़े जाने के डर से फरार हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफ के रूप में की है। दिल्ली पुलिस ने शरीफ के खिलाफ प्रतिरूपण (Impersonation)और चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया शरीफ 1 अगस्त से 20 नवंबर तक होटल में रहा और बिना भुगतान करे फरार हो गया।
लगा गया चुना
पुलिस ने बताया शरीफ ने होटल के रूम से चांदी के बर्तन वा अन्य सामान भी चुराए हैं। शरीफ पर 23- 24 लाख होटल वालों का बकाया हैं। होटल मैनेजमेंट की शिकायत पर शनिवार को शरीफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार शरीफ ने होटल अधिकारियों को बताया कि वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहता था और अबू धाबी (Abu Dhabi) के शाही परिवार (Royal Family) के सदस्य शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Falah Bin Zayed Al Nahyan) के कार्यालय में काम करता था।
पुलिस उसके दस्तावेज की जांच कर रही है
आपको बताते चले कि पुलिस के मुताबिक उसने एक फर्जी बिजनेस कार्ड, यूएई निवासी कार्ड और अन्य दस्तावेज पेश किए, जिनकी अब जांच हो रही है। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी महीनों तक होटल के कमरा नंबर 427 में रहा था। इसके बाद वह बिना बकाया बिलों का भुगतान किए 20 नवंबर 2022 को होटल से कीमती सामान के साथ फरार हो गया।