Delhi News: अगर आप भी जा रहे है चांदनी चौक में शॉपिंग के लिए तो हो जाए सावधान!! वरना कट जाएगी आपकी जेब

पूरे देश भर में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है।जो देश भर में कहीं, मकर सक्रांति, बिहू, पोंगल के नाम से मनाए जा रहे हैं। त्यौहार खत्म होने के बाद अब शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। आगामी महीनों में देश भर में शादियों की भरमार होने वाली हैं। इसके साथ-साथ लोग शादी की तैयारियों में दबाकर पैसा खर्च करेंगे। इस स्थिति में दूल्हे-दुल्हन के जोड़े या कपड़े, डिजाइनर लहंगा-साड़ी, आभूषण, शादी के कपड़े, शादी का सामान सस्ते दामों पर खरीदने का राजधानी दिल्ली का सबसे बड़ा बाजार चांदनी चौक मार्केट हैं, जहां दूर-दूर के लोग यहां पर शॉपिंग करने आते हैं। इस स्थिति में अगर आप भी यहां से शॉपिंग करने जा रहे है और अपने पैसे बचाने का रहे हैं। तो कहीं ऐसा न हो कि आप चांदनी चौक आकर 1 रूपए की चिज़ के चक्कर में 100 रुपए खर्च कर दे और बाद में आकर पछताए।

 

चांदनी चौक में सस्ते डिजाइनर कपड़े मिलते हैं

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव व चांदनी चौक के कटरा शहंशाही के थोक व्यापारी श्री भगवान बंसल का कहना है कि चांदनी चौक के लोग सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, एमपी के भी हैं। लोग यहां खरीदारी के लिए यह सोचकर आते हैं कि यहां अच्छे से अच्छे डिजाइनर कपड़े, गहने आदि सस्ते दामों में मिल जाएंगे और यह सोच बिल्कुल सही है, लेकिन पिछले कुछ समय से यहां के लोग सस्ती खरीदारी के नाम पर ग्राहकों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। दलालों का एक पूरा गिरोह काम कर रहा है।

 

चांदनी चौक में घूम रहे 500 दलाल

बंसल का कहना है कि चांदनी चौक में कुल 27 हजार कपड़े की दुकानें हैं, जो गलियों, कटरों में बनी हुई हैं। जहां ज्यादातर ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं, इसलिए दुकानदारों की मिलीभगत से रास्ते बंद कर दिए गए हैं। चांदनी चौक, प्रमुख बाजारों के नुक्कड़-चौराहे, ये दलाल सड़कों पर और यहां तक ​​कि चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से बाजार तक के रास्ते में भी खड़े रहते हैं। बाजार में आने वाले ग्राहकों से कहा जाता है कि वे इन लहंगे, साड़ियों, ड्रेस, सूट, दूल्हा-दुल्हन के कपड़े आदि को होलसेल रेट या सस्ते रेट पर ऑर्डर करें।