Delhi News: दिल्ली के इस क्षेत्र की सड़कों को तोड़ा जा रहा है पौधे लगाने के लिए, गुस्से से भड़के लोगों ने कहा – हम चलेंगे कहां?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्वोदय एन्क्लेव (Sarvoday Enclave) के बेगमपुर मेन रोड के फुटपाथ को पेड़ लगाने के लिए खोदने का काम किया जा रहा हैं। लगभग 10-10 फीट की दूरी पर बड़े-बड़े गड्ढे बनाए जा रहे हैं। इस कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष और नाराज़गी हैं। उनका कहना है की पैदल यात्रियों के चलने के लिए एक सुरक्षित रास्ते को तोड़ा जा रहा हैं। इसके अलावा, कंक्रीट में पेड़ लगाना किसी भी तरह से वैज्ञानिक तरीका नहीं है। इस स्थिति में सरकारी धन की बर्बादी हो रही है।

 

फुटपाथ को पौधे लगाने के लिए खोदा जा रहा

वहीं के एक स्थानीय निवासी महेश शर्मा ने बताया कि लोगों के काफी प्रयास के बाद कॉलोनी की सड़क के किनारे फुटपाथ बनाया गया है। इस काम में पीडब्ल्यूडी (PWD) ने लाखों रुपए खर्च किए हैं। अब उन्हें पेड़ लगाने के लिए खोदा जा रहा है, जो कि बहुत गलत है। फुटपाथ लोगों के चलने का जरिया है। वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष जीपीएस मलिक ने कहा कि फुटपाथ बनने से बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित चलने का रास्ता मिल गया था। हमारे यहां के लोगों ने इस फुटपाथ को बनवाने के लिए बहुत भाग-दौड़ की थी। आगे उन्होंने उन्होंने बताया कि सड़क पर काफी ट्रैफिक लगा रहता है।

 

आरडब्ल्यूए ने कहा संबंधित विभाग ने लोगों से बातचीत नहीं की

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के सचिव योगेश्वर मारवाह ने कहा कि संबंधित विभाग ने इस संबंध में यहां रहने वाले लोगों से कोई बातचीत नहीं की है। इलाके में काफी हरियाली है। अगर इसे और बढ़ाना है तो इसके लिए खुली जगह में पेड़ लगाने चाहिए थे। कंक्रीट में पेड़ नहीं उगेंगे, उन्होंने आगे कहा कि जितने भी बड़े-बड़े गड्ढे हैं वह फुटपाथ पर हो रहे हैं। किसी इंसान के लिए जगह नहीं बची है। इस पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि योजना के तहत काम चल रहा है। वे इसे अपने स्तर पर वापस नहीं ले सकते।