Delhi News: राजधानी दिल्ली का बिजवासन स्टेशन बनेगा रेलवे का नया टर्मिनल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का बिजवासन रेलवे स्टेशन दिल्ली का नया रेलवे टर्मिनल बनने जा रहा हैं। इसके साथ ही इसके आस पास के क्षेत्र को विकसित भी किया जाएगा। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) निजी भागीदारी के साथ एक आवासीय और वाणिज्यिक परिसर के रूप में द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन से सटे 1.24 लाख वर्ग मीटर भूमि का विकास करेगा। इसके लिए प्लॉट को 99 साल की लीज पर देने का फैसला किया है। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने प्लॉट लीज पर देने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।

 

विकसित किया जाएगा

रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) के अधिकारियों के मुताबिक यह क्षेत्र इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indra Gandhi international Airport) के भी करीब है। सेक्टर-22 की सड़क और अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर-द्वितीय) से यहां आसानी से आया जा सकता हैं। इसके पूर्व में प्रस्तावित बिजवासन रेलवे टर्मिनल (Bijwasan Railway Terminal) और पश्चिम में द्वारका का प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस अड्डा (Interstate Bus Terminal) होगा। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश ने कहा कि आवासीय विकास के लिए भूमि एक आदर्श स्थल है। इससे दिल्ली में आवास की समस्या को हल करने में मदद मिलेगी। निकट नया रेल यात्री टर्मिनल विकसित किया जाएगा। जिससे यह निवेशकों को अपनी और खींचेगा।

 

कैम्पस से जुड़े मुख्य फैक्ट्स

1.24 लाख वर्ग मीटर भूमि विकसित की जाएगी। प्लॉट 99 साल के लिए लीज पर दिया जाएगा। 55 प्रतिशत भूखंड आवासीय परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा। कुल भूखंड का 45 प्रतिशत व्यावसायिक परिसर के लिए उपयोग किया जाएगा। 1193.00 करोड़ रखा गया है। जमीन को लीज पर देने के लिए रिजर्व प्राइस 6 फरवरी है।

 

प्री बीड सम्मेलन में यह कंपनिया हुई शामिल

शामिल डीएलएफ लिमिटेड, ओमेक्स लिमिटेड, गोदरेज प्रापर्टीज, भारती रियल्टी, जीएमआर ग्रुप, यूनिटी ग्रुप, पैसिफिक ग्रुप, रहेजा ग्रुप, बालाजी प्रापर्टीज, एटीएस होमक्राफ्ट, बिड़ला एस्टेट्स, यंग बिल्डर्स, वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड, जिंदल रियल्टी आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए।